scriptरेल यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रींगस-जयपुर के बीच दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेन | indian railway train between jaipur ringas train will soon start news | Patrika News

रेल यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रींगस-जयपुर के बीच दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेन

locationसीकरPublished: May 11, 2019 06:14:05 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

शेखावाटी के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रींगस-जयपुर के बीच ब्रॉडगेज ट्रेन जल्द शुरू होने वाली है।

शेखावाटी के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रींगस-जयपुर के बीच ब्रॉडगेज ट्रेन जल्द शुरू होने वाली है।

रेल यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रींगस-जयपुर के बीच शुरू होगा ट्रेनों का संचालन

सीकर/रींगस।
शेखावाटी के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रींगस-जयपुर Jaipur Ringas Train के बीच ब्रॉडगेज ट्रेन जल्द शुरू होने वाली है। इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे डीआरएम मंजूषा जैन ने रींगस रेलवे स्टेशन का दौरा करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीआरएम ने स्टेशन पर सफाई, छाया-पानी और सिग्नल सिस्टम का निरीक्षण किया। रींगस से जयपुर के बीच तैयार हुए ब्रॉडगेज रेलवे ट्रेक पर ट्रेनों के संचालन को लेकर डीआरएम ने बताया कि ट्रेनों के शीघ्र संचालन के लिए तैयारियां की जा रही है। रींगस स्टेशन पर डीएफसी द्वारा बनाए जा रहे फुट ऑवर ब्रिज को प्लेटफार्म संख्या एक तक जोडऩे के सवाल पर डीआरएम ने कहा की रेलवे के नियमानुसार जो भी हो सकता है वह कार्य जल्द ही करवाया जाएगा। रींगस स्टेशन एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए बने एकमात्र अंडरपास के अलावा अन्य यात्री सुविधा बढ़ाने के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि समस्या हमारे ध्यान में आई है। आने वाले दिनों में रींगस स्टेशन पर यात्री भार बढ़ेगा इसलिए समस्या पर विचार चल रहा है। यात्री सुविधा को लेकर जो भी कार्य रींगस स्टेशन पर करवाए जा सकते हैं करवाए जाएंगे। निरीक्षण के बाद डीआरएम रेवाड़ी के लिए रवाना हुई। इस दौरान सीनियर डीओएम के के मीणा, डीएन पवन यादव, डीएसटी सहित रेलवे के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो