
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (फाइल फोटो पत्रिका)
Bharat Gaurav Tourist Train : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की पहल। IRCTC सीकर जंक्शन से 13 अगस्त से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। यह ट्रेन पूरी तरह टूर पैकेज आधारित होगी। जानें क्या सुविधाएं मिलेंगी। कितना पैसा खर्च होगा।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन सीकर से 13 अगस्त को चलेगी और 24 अगस्त को सीकर लौट आएगी। ट्रेन सीकर से जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़ हो कर चलेगी। यह 12 दिन की यात्रा होगी।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन यात्रा रुट कुछ इस प्रकार रहेगा। सीकर से 13 अगस्त को चलने के बाद सबसे पहले 15 अगस्त को रामेश्वरम पहुंचेगी, 16 अगस्त को रामनाथ स्वामी के दर्शन होंगे। 17 अगस्त को मदुरै पहुंचेगी। जहां शाम को मीनाक्षी मंदिर के दर्शन होंगे। 18 अगस्त को कन्याकुमारी पहुंचेगी। फिर उसी रात को ट्रेन रेणीगुंटा के लिए रवाना होगी। 19 अगस्त को ट्रेन मरकापुर पहुंचेगी। 20 अगस्त को तिरुपति बालाजी के दर्शन होंगे। 21 अगस्त को ट्रेन मरकापुर से रवाना होगी। मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन 22 अगस्त को होंगे। इस दर्शन के बाद 24 अगस्त को वापस सीकर जंक्शन आ जाएगी।
1- इकॉनमी पैकेज – 26,695/- नॉन-एसी ट्रेन, नॉन-एसी होटल और नॉन-एसी बस की सुविधा।
2- स्टैंडर्ड पैकेज – 38,635/- एसी ट्रेन, नॉन-एसी होटल और नॉन-एसी बस।
3-कंफर्ट पैकेज – 51,075/- पूरी तरह एसी ट्रेन, एसी होटल और एसी बसों की व्यवस्था।
इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना, ठहराव, ट्रांसपोर्ट और बीमा जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं।
बुकिंग के लिए यात्री सीधे IRCTC की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर लॉग इन कर सकते हैं या फिर व्हाट्सएप नंबर 9001094705 / 8595930998 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।
Published on:
03 Jun 2025 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
