25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस दिवस पर शेखावाटी के रियल सिंघम कोतवाल महावीर सिंह राठौड़ का हुआ सम्मान, देखें उनकी दबंग स्टाइल

रस्कार पाने वालों में शहर कोतवाल महावीर सिंह राठौड़ सहित जिले के 92 लोग शामिल हैं। जिनको उत्तम व अति उत्तम अवार्ड से नवाजा गया।

2 min read
Google source verification
Kotwal Mahavir Singh Rathore honor by SP ASP in sikar police dewas, kotwal mahavr singh rathore, kotwal mahaveer singh rathore sikar

सीकर.

जिले में सोमवार को पुलिस दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह में अपनी सेवा के दौरान उत्कृष्ठ कार्य कर पुलिस की छवि को साफ व मजबूत करने वाले पुलिस अफसरों व जवानों को सम्मानित किया गया। शहर में पुलिस परेड ग्राउंड पर सोमवार को पुलिस दिवस समारोह का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम के दौरान पुलिस के उन अफसरों व जवानों को सम्मानित किया।

Read More :

मुख्यमंत्री जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने बताई थी परेशानी, सीएम वसुन्धरा राजे के आदेश पर भी नहीं मिला पानी

सीकर : चुनाव करीब आते ही जनप्रतिनिधियों में लगी ये होड़, गर्मायी सियासत

दर्द भरी दास्तां : यहां मां और बच्चों के साथ कुदरत ने किया क्रूर मजाक, हे भगवान... ऐसा ना हो किसी के साथ

जिन्होंने पुलिस में लम्बे समय तक बेदाग व उत्कृष्ट सेवा दी है। पुरस्कार पाने वालों में शहर कोतवाल महावीर सिंह राठौड़ सहित जिले के 92 लोग शामिल हैं। जिनको उत्तम व अति उत्तम अवार्ड से नवाजा गया। इनमें उत्तम पुरस्कार पाने वालों की संख्या 49 है तो अति उत्तम वाले 43 लोग शामिल हैं।

18 साल का देखा जाता है रिकॉर्ड
उत्तम पुरस्कार देने के लिए पुलिस वाले का नौ साल का सेवा रिकार्ड देखा जाता है। जिसमें पुलिस से जुड़ी सभी गतिविधियां शामिल होती हैं। जबकि अति उत्तम पुरस्कार के लिए 18 साल की सेवा का रिकाड उसको इस पुरस्कार का हकदार बनाता है।

सीकर शहर कोतवाल को मिला अति उत्तम पुरस्कार
सीकर शहर कोतवाल महावीर सिंह राठौड़ को अति उत्तम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इससे पहले महावीर सिंह को कविता और फोटोग्राफी के क्षेत्र में पहले भी राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है। महावीर सिंह ने शहर में कई बड़े खुलासे किए है। जिसमें 108 एंबुलेंस का जीपीएस रोडवेज में लगाकर राजकोष को चूना लगाने व सिंथेटिक दूध के कंटेंट्स पहली बार पकड़े जाना, शहर में नकली ब्रांडेड शूज व नकली पान मसाला पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई है।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग