15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर के जीणमाता मंदिर में देर रात विवाद, अधिकारियों से भी धक्का-मुक्की, बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता

Jeen Mata Temple: जीणमाता मंदिर में देर रात बत्तीसी संघ व पुजारियों के आमने-सामने होने से हालात बिगड़ गए। समझाइश के दौरान दोनों पक्ष पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से भी उलझ गए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Apr 04, 2025

Jeen-Mata-temple

सीकर। जीणमाता मंदिर में देर रात बत्तीसी संघ व पुजारियों के आमने-सामने होने से हालात बिगड़ गए। बत्तीसी संघ के सदस्यों ने मंदिर परिसर में ज्यादा पुजारी होने पर आपत्ति उठाई। समझाइश के दौरान दोनों पक्ष पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से भी उलझ गए। इस वजह से यहां रात लगभग साढ़े बारह बजे दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हो गई। हालांकि, सुबह मंदिर में पूरी तरह से शांति है।

बत्तीसी संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि दिन में पुजारियों से वार्ता हुई थी। इसमें बत्तीसी संघ के देर रात पूजा करने के दौरान कम पुजारी रहने पर सहमति बनी थी। देर रात तक बत्तीसी संघ सदस्य पूजा करने आए तो 30 से अधिक पुजारी, उनके रिश्तेदार व परिचित यात्री मौजूद थे। इसको लेकर बत्तीसी संघ सदस्यों ने आपत्ति उठाई।

तहसीलदार से भी धक्का-मुक्की

इस दौरान डिप्टी कैलाश कंवर व उपखंड अधिकारी मौनिका सामोर ने भी दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। एक बार बात बन भी गई, लेकिन पुजारियों के मंदिर परिसर से कम नहीं होने पर बतीसी संघ ने आपत्ति जताई तो प्रशासन ने पुजारियों को समझाया। इस पर कुछ युवा पुजारी आक्रोशित हो उठे। इस बीच तहसीलदार महीपाल महलावत से धक्का-मुक्की हो गई और विवाद खड़ा हो गया।

कई लोगों के कपड़े फटे

दोनों पक्षों में जमकर झड़प हो गई। इस दौरान कई के कपड़े भी फट गए। मामले की जानकारी पर सीकर जिला कलक्टर मुकुल शर्मा व एसपी भुवन भूषण यादव भी देर रात जीणामाता पहुंचे। पुजारी व भक्तों के आमने-सामने होने से लगभग दो घंटे तक दर्शन व्यवस्था भी प्रभावित रही।

बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता

बत्तीसी संघ व मंदिर पुजारियों के बीच हुए विवाद में कई अधिकारी धक्का-मुक्की में घिर गए। विवाद बढ़ता देख पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यालय सूचना देकर अतिरिक्त जाब्ता बुला लिया।

यह भी पढ़ें: सीएम का भतीजा व डिप्टी सीएम का बेटा बनकर CI को धमकी, SP तक के उड़े होश

आपसी विवाद की वजह से हुई घटना: कलक्टर

सीकर जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि जीणमाता में देर रात हुई घटना की जानकारी मिली है। पुजारी व बत्तीसी संघ सदस्यों के आमने-सामने होने से व्यवस्था बिगडऩे की बात प्रांरभिक तौर पर सामने आई है। मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त जाब्ता भी लगाया है।

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में रॉयल्टी नाके पर मचा बवाल, हमले में विधायक का बेटा सहित 8 घायल