23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election Result 2024: शेखावाटी के इन ‘दिग्गजों’ की प्रतिष्ठा दांव पर, लोकसभा चुनाव नतीजे तय करेंगे राजनीतिक भविष्य

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम में अब तीन दिन का समय बाकी रहा है। चार जून को देश की नई सरकार का फैसला हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Kirti Verma

Jun 01, 2024

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम में अब तीन दिन का समय बाकी रहा है। चार जून को देश की नई सरकार का फैसला हो जाएगा। इसी के साथ शेखावाटी में भी दिग्गज नेताओं के साथ दलों के दम व दावों की हकीकत सामने आ जाएगी। अंचल में इंडिया गठबंधन का भविष्य भी तय होगा। इस बीच जिला निर्वाचन विभाग ने भी चुनावी मतगणना के लिए तैयारियां तेज कर दी है।

इन दिग्गजों की साख दांव पर
कांग्रेस:
शेखावाटी में लोकसभा चुनाव के परिणाम से जिन दिग्गज नेताओं की साख जुड़ी है, उनमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रमुख है। सीकर से इंडिया गठबंधन में माकपा को मिली सीट व चूरु व झुंझुनूं में कांग्रेस की हार-जीत उनके कद को प्रभावित करेगी। इसी तरह चूरू से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा छोड़ कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले राहुल कस्वा की साख व भविष्य भी ये चुनाव तय करेगा। सीकर का चुनाव परिणाम पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह व पूर्व विधानसभाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत सरीखे नेताओं के कद की भी परीक्षा है।

यह भी पढ़ें : किसी को फटकारा, किसी को हाथों-हाथ हटाया… सीएम भजनलाल ने एक ही मीटिंग में ले डाले कई स्ट्रिक्ट एक्शन

भाजपा: सीकर में भाजपा की जीत-हार नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा की साख के साथ सीकर से भाजपा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती का भविष्य भी तय करेगी। जीत की हेट्रिक उन्हें मजबूत तो विपरीत फैसला उनके राजनीतिक भाग्य के सामने संकट पैदा कर सकता है। इसी तरह चूरू में जनमत का फैसला राजेंद्र राठौड़ की साख व भविष्य के लिए अहम हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Exit Poll से पहले फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा धमाका, बताया BJP की सीटों का आंकड़ा

माकपा: माकपा नेता अमराराम को 1996 से लगातार लोकसभा चुनाव में विफलता मिली है। इस बार इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार बनने पर उनकी स्थिति मजबूत हुई है। चुनाव परिणाम से उनका व गठबंधन दोनों का भविष्य तय होगा।

21 राउंड में होगी मतगणना
लोकसभा चुनाव की मतगणना एसके कॉलेज में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। 21 राउंड में मतगणना विधानसभावार होगी। जिसके लिए आठों विधानसभाओं के लिए करीब 175 टेबल लगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि मतगणना के लिए करीब एक हजार स्टाफ नियुक्त किया गया है। पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए चार व ईटीबीपीएस गणना के लिए अलग से तीन कमरे तय किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी त्रिस्तरीय होगी। मतगणना के लिए तीन बाहरी ओब्जर्वर भी लगाए गए हैं।