
sikar crime
फतेहपुर/रामगढ़.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास मंगलवार को एक बाइक सवार युवक से करीब 12 लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। हालांकि रुपए लूट कर ले जाने वाले बदमाशों की गाड़ी का टायर पंचर हो जाने पर वह पलट गई और फरार होने से पहले ही ग्रामीणों ने तीन आरोपियों को मौके पर दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। चौथा बदमाश भाग गया। तीनों आरोपियों पर लूट व मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। लूट की राशि को हवाला के कारोबार से जोड़ कर देखा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार बाइक सवार हुडेरा निवासी नंदलाल ने सुबह की घटना की रात करीब दस बजे रिपोर्ट दी। उसने लिखा है कि वह प्यारेलाल के रुपए लेकर क्यामसर निवासी नरेश को देने जा रहा था। गांव के पास ही पीछे से आई जीप में सवार बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया और मारपीट कर रुपए लूट ले गए। इसके बाद आरोपी वापस फतेहपुर की तरफ भागने लगे तो गांव के पास ही इनकी गाड़ी पलट गई तो ग्रामीणों की मदद से तीन जनों को मौके पर ही पकड़ लिया।
चौथा बदमाश जहांगीर मौका पाकर भाग छूटा। मौके पर हाथ लगे फतेहपुर निवासी शाहिल, इदरीश व वाहिद को पुलिस थाने ले गई। पुलिस ने बताया कि इदरिश और वाहिद पर दो लूट के मामले रतनगढ़ में दर्ज हैं और शाहिल पर मारपीट के दो मुकदमे हैं। जहांगीर के बारे में पूछताछ की जा रही है। लूट की राशि हवाला की थी या नहीं इसके बारे में अलग से जानकारी जुटाई जा रही है।
जेब में रुपए डालकर छोड़ा थैला
जानकारी में आया है कि लूट की कुछ राशि वापस मिल गई बताई। हालांकि जहांगीर थैला लेकर भागा तो ग्रामीण भी उसके पीछे दौड़ पड़े। मौका पाकर जहांगिर ने इनमें कुछ रुपए तो जेब में भरकर ले गया। लेकिन, थैला एक पड़ोस के मकान में छोड़ गया। घटना का पता लगाने अपर पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह व डीएसपी रामचंद्र मूंड सहित कई आलाधिकारी भी रामगढ़ थाने पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई।
Published on:
04 Jul 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
