
bank loot sikar
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले नीमकाथाना क्षेत्र के गांव डाबला में बुधवार को बदमाश दिनदहाड़े राजस्थान ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा से लाखों रुपए लूट ले गए। वारदात को बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर अंजाम दिया है। लूट की राशि ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। सही राशि की जानकारी कैश मिलान पर होगी।
घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपियों को पकडऩे के लिए नजदीकी इलाकों मेंं नाकाबंदी भी की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी एक सफेद रंग की बाइक पर सवार होकर आए थे। जिनके सभी के हाथों में देशी कट्टा था। बैंक में घुसने के बाद उन्होंने कैशियर को कट्टा दिखाते हुए धमकाया और उससे लाखों की राशि लूट ली।
बैंक से बाहर निकलते समय लोगों को डराने और तितर बितर करने के लिए उन्होंने हवाई फायर किया और फिर मौका देखकर फरार हो गए।
Published on:
04 Jul 2018 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
