
mla govind dotasara
सीकर। प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव की समीक्षा बैठक में रविवार को जमकर घमासान हुआ। प्रभारी मंत्री के पहुंचने से पहले ही बैठक में हंगामा हो गया और एएनएम की अस्थायी भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के मामले में लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रशासन की क्लास लगाई। प्रभारी सचिव मंजीत सिंह व कलेक्टर भी जब इन भर्तियों पर जवाब नहीं दे पाए तो डोटासरा बैठक छोड़कर चले गए। प्रभारी मंत्री राजकुमार रिणवा तो उनके जाने के बाद बैठक में पहुंचे।
डोटासरा बोले भ्रष्ट है, सीएमएचओ ने कहा, चुपचाप सुन रहा हूं
डोटासरा ने भर्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सब जगह मनमर्जी लगा रखी है। क्या जांच की आपने? कलक्टर साहब.. हमने आपको कहा था। आपके कहने से सीएमएचओ जवाब नहीं देता है। प्रशासन को डूबकर मर जाना चाहिए।
जवाब क्यों नहीं आया, क्या एक्शन लिया आपने सीएमएचओ के खिलाफ? जब सब कुछ गुड़ गोबर ही करना है तो इन मीटिंगों का क्या फायदा? सीएमएचओ किसके एजेंट हैं? तभी सीएमएचओ डॉ. विष्णु मीणा ने कहा, आप बहुत कुछ बोल चुके हैं, मैं चुपचाप सुन रहा हंू। इसके बाद डोटासरा बाहर आ गए।
प्रभारी मंत्री का किया घेराव
एएनएम की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार को लेकर संघर्ष समिति ने प्रभारी मंत्री का घेराव किया। भर्ती की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। इस पर प्रभारी मंत्री ने जांच का आश्वासन दिया। इस दौरान धर्मेंद्र गिठाला, पार्षद चांद खां मुगल, रविकांत तिवाड़ी, सांवरमल मुवाल, नरेंद्र छब्बरवाल मौजूद रहे
Updated on:
27 Nov 2017 08:36 am
Published on:
27 Nov 2017 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
