31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक गोविंद सिंह डोटासरा बोले, कलक्टर साहब…प्रशासन को डूब मरना चाहिए, देखें वीडियो

एएनएम की अस्थायी भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के मामले में लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रशासन की क्लास लगाई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

kamlesh sharma

Nov 27, 2017

mla govind dotasara in sikar

mla govind dotasara

सीकर। प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव की समीक्षा बैठक में रविवार को जमकर घमासान हुआ। प्रभारी मंत्री के पहुंचने से पहले ही बैठक में हंगामा हो गया और एएनएम की अस्थायी भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के मामले में लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रशासन की क्लास लगाई। प्रभारी सचिव मंजीत सिंह व कलेक्टर भी जब इन भर्तियों पर जवाब नहीं दे पाए तो डोटासरा बैठक छोड़कर चले गए। प्रभारी मंत्री राजकुमार रिणवा तो उनके जाने के बाद बैठक में पहुंचे।

PHOTOS गौरव सेनानी रैली सीकर : फौजियों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे, दर्द पर मरहम भी लगा, देखें शानदार तस्वीरें

डोटासरा बोले भ्रष्ट है, सीएमएचओ ने कहा, चुपचाप सुन रहा हूं
डोटासरा ने भर्तियों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सब जगह मनमर्जी लगा रखी है। क्या जांच की आपने? कलक्टर साहब.. हमने आपको कहा था। आपके कहने से सीएमएचओ जवाब नहीं देता है। प्रशासन को डूबकर मर जाना चाहिए।

जवाब क्यों नहीं आया, क्या एक्शन लिया आपने सीएमएचओ के खिलाफ? जब सब कुछ गुड़ गोबर ही करना है तो इन मीटिंगों का क्या फायदा? सीएमएचओ किसके एजेंट हैं? तभी सीएमएचओ डॉ. विष्णु मीणा ने कहा, आप बहुत कुछ बोल चुके हैं, मैं चुपचाप सुन रहा हंू। इसके बाद डोटासरा बाहर आ गए।

PHOTO : सीकर के गांव दुधवा की लड़की है बॉलीवुड की असली सेक्सी बॉर्बी गर्ल, सनी लियोनी भी हुई इसकी दीवानी

प्रभारी मंत्री का किया घेराव
एएनएम की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार को लेकर संघर्ष समिति ने प्रभारी मंत्री का घेराव किया। भर्ती की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। इस पर प्रभारी मंत्री ने जांच का आश्वासन दिया। इस दौरान धर्मेंद्र गिठाला, पार्षद चांद खां मुगल, रविकांत तिवाड़ी, सांवरमल मुवाल, नरेंद्र छब्बरवाल मौजूद रहे

PHOTOS : बेहद सर्द हुई शेखावाटी की रातें, शादी में ठिठुरते दूल्हा-दुल्हन को भी लेना पड़ा अलाव का सहारा

video : सीकर में गोली लगने से बैंक के चौकीदार की मौत, शव को इस हाल में देख सहम उठे लोग