2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के पांच दिन बाद ही रात को ऐसे हो गई युवक की मौत, डॉक्टर भी चौंक गए

यह दर्दनाक घटना राजस्थान के सीकर जिले नीमकथाना कस्बे के वार्ड छह की है। युवक की मौत की वजह दिल का दौरा पडऩा बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
neem ka thana

नीमकाथाना. इसे किसकी बदनसीबी कहें...। उस युवती की... जो अभी ससुराल आनी-जानी सी ही हुई है। जिसके हाथों से मेहंदी का रंग फीका भी नहीं पड़ा है। या बदनसीबी उस युवक की...जो पत्नी से शादी के बाद जीभर के बात भी नहीं कर पाया हो। महज पांच ही दिन में ये सात जन्मों का साथ टूट गया। रात को पति की मौत हो गई। जिसने भी ये खबर सुनी वो चौंक गया और पत्नी के मेहंदी रचे हाथ आंसुओं से धुल गए। यह दर्दनाक घटना राजस्थान के सीकर जिले नीमकथाना कस्बे के वार्ड छह की है। युवक की मौत की वजह दिल का दौरा पडऩा बताया जा रहा है।

खाटूश्यामजी में मासूम बच्ची समेत 5 जनों की मौत, एक मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त, श्रद्धालुओं की कार का टायर फटा

नवविवाहित युवक की मौत से सदमे में नीमकाथाना

-नीमकाथाना के वार्ड छह निवासी चिरंजीलाल उर्फ सोनू की इसी 20 फरवरी को दिल्ली निवासी युवती के साथ शादी हुई थी।
-रविवार रात को चिरंजीलाल व उसकी पत्नी खाटूश्यामजी दर्शन करके आए थे।
-अल सुबह चिरंजी लाल की पत्नी ने सास-ससुर को बताया कि उनकी तबीयत खराब हो गई है।
-परिजन चिरंजी लाल को तुरंत नीमकाथाना के राजकीय अस्पताल ले गए।
-जहां पर चिकित्सकों ने चिरंजी लाल को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
-उधर, चिरंजी लाल के ससुराल पक्ष के लोगों को भी सूचना दी।

कोई नहीं रोक पा रहा आंसू

पांच दिन पहले तक जहां मंगलगीत गाए जा रहे थे, वहां सुबह से चीख पुकार सुनाई दे रही है। जिस दरवाजे से बेटा सहरा बांधकर निकला, वहीं से पांच दिन बाद उसकी अर्थी निकलती देख कोई आंसू नहीं रोक पाया।

राजपूत इंजीनियर दूल्हा सिर्फ एक जोड़ी कपड़े में लेकर आया दुल्हन

VIDEO : फाल्गुन एकादशी 2018 से पहले खाटू मेले में टूटा 30 साल का रिकॉर्ड, दुनियाभर के श्याम भक्तों को हो रहा गर्व