script

कोरोना के अब 15 एक्टिव मरीज, 40 हजार 727 ने लगवाया टीका

locationसीकरPublished: Jul 21, 2021 10:49:49 pm

राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को भी कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। जबकि एक पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ होने पर कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या भी घटकर 15 रह गई।

कोरोना के अब 15 एक्टिव मरीज, 40 हजार 727 ने लगवाया टीका

कोरोना के अब 15 एक्टिव मरीज, 40 हजार 727 ने लगवाया टीका

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को भी कोरोना का कोई नया मरीज नहीं मिला। जबकि एक पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ होने पर कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या भी घटकर 15 रह गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जुलाई में यह सातवां अवसर है जब जिले में कोरोना का कोई भी नया मरीज नहीं मिला है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 26 हजार 417 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 504 कोरोना संक्रमित रोगी मिले। वहीं 1 लाख 4 हजार 779 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई। जबकि गत वर्ष से लेकर अब तक की बात करें तो जिले में 2 लाख 83 हजार 354 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 30 हजार 965 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जिनमें से 30 हजार 615 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 335 मरीजों की मौत हो चुकी है।

40 हजार 727 ने लगवाया टीका
इधर, कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को जिले के चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में 40 हजार 727 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 9 हजार 51 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 31 हजार 676 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 5 हजार 49 को पहली और 2485 युवाओं को दूसरी डोज लगाई गई। वही 45+ आयु वर्ग के 3249 को पहली और 18 हजार 923 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 60+ आयु वर्ग के 722 को पहली और 10262 को सेकिंड डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि फतेहपुर ब्लॉक में 4562, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में 5856, कूदन क्षेत्र में 3382, पिपराली ब्लाक में 4156, दांता ब्लाक में 4395, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 3298, खण्डेला ब्लाक में 4332, नीमकाथाना ब्लाक में 8216 और सीकर शहर में 2530 लोगों को टीका लगाया गया।

कन्सलटेंट व कोविड स्वास्थ्य सहायक की काउंसलिंग कल
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड स्वास्थ्य कन्सलटेंट और कोविड स्वास्थ्य सहायक के पद पर चयन/नियोजन के लिए निर्धारित तिथि तक आवेदन करने वाले (काउंसलिंग में अनुपस्थित व वंचित रह)े अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से उक्त पदो ंके लिए योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। निर्धारित अवधि में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए 12 से 17 जुलाई तक काउसलिंग का आयोजन किया गया था। इस अवधि में अनुपस्थित व वंचित रहे अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से काउसलिंग का अंतिम अवसर दिया गया है। 22 जुलाई को सुबह 9 से शाम 6 बजे तक हो गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो