
सीकर। Weather News: उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में नया मौसम तंत्र बन चुका है। तीन दिन से रोजाना हो रही बारिश के कारण नमी की मात्रा पचास प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मिल रही नमी के कारण रात के समय मई माह में अक्टूबर जैसी सर्दी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के आगामी दो दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।
28 मई से एक और नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में फिर बढ़ोतरी होगी। जिले में बीती रात जमकर बारिश हुई। सीकर में आधा इंच बारिश दर्ज की गई। तेज हवाओं के साथ आई बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया। न्यूनतम तापमान में करीब ढ़ाई डिग्री की गिरावट आई। सीकर में शुक्रवार सुबह करीब पांच मिनट तक बारिश हुई। बारिश रुकने के बाद मौसम साफ हो गया। दिनभर मौसम सुहाना रहा। नौतपा के बावजूद दिन में धूप बेअसर रही। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री व सीकर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : नोखा जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार
पचास से ज्यादा पोल गिरे, उखड़े होर्डिंंग
मई माह में पिछले तीन दिन से इस तूफान की वजह से शहर में कई जगह पेड़-पौधे, दीवार, बिजली के पोल गिर गए, जिससे काफी नुकसान हुआ। जिले के कई गांवों में देर रात तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बिजली नहीं आने के कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। वहीं बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह गहरे गड़ढ़े बन गए। नवलगढ़ रोड पुलिया के पास दिनभर पानी भरा रहा। जिसके कारण क्षेत्र की दुकानें नहीं खुली वहीं सड़क पर पानी भरा होने के कारण लोगों को दूसरे मार्गेों से जाना पड़ा रहा।
दो बाद फिर बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं, तेज बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है । जिसका असर से अगले सप्ताह तक हीटवेव नहीं चलेगी। बदलते मौसम के बीच जयपुर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है कि लोग मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।
अगेती बुवाई में होगा फायदा
बारिश के कारण गहराई तक नमी बैठ गई है। किसानों को अब नकदी फसल मूंगफली की बुवाई की तैयारी शुरू कर दी है। मौसम साफ होते ही किसान मूंगफली की बुवाई कर देंगे। किसानों की माने तो अगेती बुवाई करने से मूंगफली का उत्पादन ठीक मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें : आंधी के साथ आई बरसात ने खोल दी अधिकारियों की पोल
Published on:
27 May 2023 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
