scriptLive Update : जश्र में डूबी Sikar NSUI, लॉ कॉलेज में दर्ज की जीत, देखें वीडियो | NSUI panel win Student election 2018 in law College Sikar | Patrika News
सीकर

Live Update : जश्र में डूबी Sikar NSUI, लॉ कॉलेज में दर्ज की जीत, देखें वीडियो

www.patrika.com/sikar-news/

सीकरSep 11, 2018 / 01:48 pm

vishwanath saini

NSUI panel win Student election 2018 in law College Sikar

NSUI panel win Student election 2018 in law College Sikar

सीकर. राजस्थान छात्रसंघ चुनाव 2018 में मंगलवार को मतों की गणना की जा रही है। दोपहर 12 बजे बाद कई कॉलेजों के चुनाव परिणाम भी सामने आ गए हैं। सीकर जिले में अभी तक जो परिणाम आए हैं, वो कांग्रेस के लिए खुश करने वाले हैं। कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई ने सीकर जिले में दो कॉलेज में जीत दर्ज कर ली है। जीत की घोषणा होने के साथ ही जिले में जश्र का दौर शुरू हो गया। यहां सीकर जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई जश्न में डूब गई। एनएसयूआई के छात्रों ने कॉलेज से डीजे की धुन पर जीत का जुलूस निकाला। रंग-गुलाल उड़ाते और गानों पर नाचते-गाते एनएसयूआई के समर्थकों का उत्साह देखते बना।

 

यहां देखें जश्न का वीडियो

 

सीकर : कल्याण राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में एबीवीपी के पूरे पैनल की जीत


नीमकाथाना

नीमकाथाना के राजकीय संस्कृत कालेज मे एनएसयूआई का पैनल जीता
– महेंद्र कुमार सैनी अध्यक्ष, दीपक गुर्जर ने जीता उपाध्यक्ष पद

सीकर राजकीय विधि कॉलेज में एनएसयूआई ने तीन पदों पर मारी बाजी
– अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के सचिन जाखड़, उपाध्यक्ष पद पर श्रीकांत शर्मा और महासचिव पद पर एनएसयूआई की अंकिता शर्मा रही विजयी
– महासचिव पद पर एबीवीपी की महिमा चतुर्वेदी ने हासिल की जीत

श्रीमाधोपुर

छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का पैनल हुआ विजय।
राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में तहसीलदार सुमन चौधरी के मौजूदगी में गिने गए वोट।
अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद की ममता कुमारी सैनी 152, एनएसयूआई की कंचन कंवर को 74, उपाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार सैनी को 134, सुरेश कुमार सैनी को 193 महासचिव पद पर वीरू सैनी को 156 अनिल पालीवाल को 69, वहीं राम अवतार यादव संयुक्त सचिव को 149 हरिओम सैनी को 77 मत मिले.

श्री कल्याण राजकीय आचार्य महाविद्यालय सीकर

श्री कल्याण राजकीय आचार्य महाविद्यालय सीकर में पूरा पैनल एबीवीपी का जीता। यहां अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के तेज प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की एकता कुमारी, महासचिव पद पर एबीवीपी के मुकेश कुमार वर्मा व संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के संजू रोहिल्ला ने चुनाव जीता यहां कुल 324 विद्यार्थियों ने मतदान किया था। कुल मतदाता 516 हैं। यहां आमने-सामने के मुकाबले में एबीवीपी और एसएफआई ही मैदान में थी एनएसयूआई ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था

Home / Sikar / Live Update : जश्र में डूबी Sikar NSUI, लॉ कॉलेज में दर्ज की जीत, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो