28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून : 90 मिनट में ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी, राजस्थान के 7 जिलों में Orange, 25 में Yellow Alert जारी

मौसम विभाग के अनुसार आगामी डेढ़ घंटे के दौरान बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान एक दो दौर भारी बारिश का भी आ सकता है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Jul 26, 2025

IMD rain alert
Play video

फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान में मानसून की मेहरबानी से कई जिलों में मेघ बरस रहे हैं। शनिवार को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस बीच विभाग ने बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में कुछ जिलों में एक दो दौर भारी बारिश का आने की भी चेतावनी दी गई है।

विभाग के अनुसार आगामी डेढ़ घंटे के दौरान बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान एक दो दौर भारी बारिश का भी आ सकता है। हवा की रफ्तार 30 से 50 किलोमीटर तक रहने का अनुमान लगाया गया है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां येलो अलर्ट जारी

इसके साथ ही अजमेर, पाली, जोधपुर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, जैसलमेर, जालोर, सिरोही और आसपास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

नीमकाथाना में झमाझम

वहीं सीकर के नीमकाथाना कस्बे सहित आसपास के इलाकों में शनिवार को सीजन की सबसे अच्छी बारिश हुई। सुबह से उमस भरे मौसम के बाद दोपहर में आसमान में घने बादल छाए और करीब दो घंटे तक जमकर बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के चलते नीमकाथाना की सड़कें दरिया बन गईं। कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

यह वीडियो भी देखें

तहसील कार्यालय में शाम 5 बजे तक कुल 65 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सुबह 8 बजे से पहले 50 मिमी बारिश पहले ही हो चुकी थी। इस तरह शनिवार को कुल 115 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते छावनी, शाहपुरा रोड, गणगौर चौक, लक्ष्मी कटला, लक्ष्मी टॉकीज रोड, एशाहपुरा रोड सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली।