script

शेखावाटी के लाल ने दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा

locationसीकरPublished: May 26, 2019 01:00:32 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

राजस्थान के सीकर जिले के लाल पैरा कमांडो रामसिंह कस्वां ने दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर शेखावाटी का नाम रोशन किया है।

Para Commando Ram Singh Kaswan hovers the tricolor on Mount Everest

दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर लौटा शेखावाटी का लाल

सीकर।
राजस्थान के सीकर जिले के लाल पैरा कमांडो रामसिंह कस्वां ने दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट ( tricolor on Mount Everest ) पर तिरंगा फहराकर शेखावाटी का नाम रोशन किया है। उनके मिशन में उनके साथ सेना के जवान व पर्वतारोही दल था। जिले के चला ग्राम नीमली के पास स्थित ढाणी कालाखेत निवासी सात पैरा कमांडो रामसिंह कस्वां पुत्र केशराराम चौधरी ने दुनिया की सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट फ तह कर तिरंगा फ हराया है। कस्वां सन 2005 में सेना में भर्ती हुए थे। वे वर्तमान में सात पैरा कमांडो बेंगलूरु में तैनात हैं। उनकी टीम 9 अप्रेल को शिखर में चढ़ाई शुरू कर 23 मई को सफ लता प्राप्त कर नीेच सकुशल उतरे। शुक्रवार को उनके परिवार के लोगों से बातचीत हुई तथा कमांडो ने अपनी इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय परिवार को दिया। उनके परिवार व गांव में उनकी इस सफ लता को लेकर खासा खुशी का माहौल है।

ट्रेंडिंग वीडियो