5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : राजस्थान के पाटन प्रधान का लड़की के साथ HOT डांस वीडियो वायरल

Patan pradhan का यह वीडियो किसी शादी समारोह का है, मगर अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि शादी समारोह कब और कहां हुआ था।

2 min read
Google source verification
BJP leader HOT dance

Patan panchayat samiti pradhan Dance video Viral in sikar Rajasthan

पाटन (सीकर).

सफेद कर्ता-पायजामा और काली जैकेट पहने युवती के साथ नाच रहा ये शख्स राजस्थान के सीकर जिले की पाटन पंचायत समिति के प्रधान संतोष गुर्जर हैं। प्रधान गुर्जर का ये होट डांस वीडियो शनिवार को सामने आया है। लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में पंचायत समिति प्रधान संतोष एक युवती (संभवतया नर्तकी) के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं।

READ : पाकिस्तानी महिला की राजस्थान के सीकर में मौत, जानिए क्यों आई थी यहां

बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी शादी समारोह का है, मगर अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि शादी समारोह कब और कहां हुआ था। गौरतलब है कि संतोष गुर्जर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से पंचायत समिति पाटन के प्रधान पद पर कार्यरत हैं।

READ : छोटे भाई की पत्नी पर थी गंदी नजर, जबरन संबंध बनाना चाहता था ये जेठ, ऐसे हुआ खुलासा

पीठ पर हाथ लगाते दिखे प्रधान

पाटन प्रधान का वायरल वीडियो करीब 2 मिनट 21 सैकंड का है। इसकी शुरुआत में प्रधान युवती के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं। फिर थोड़े रुक जाते हैं तो इस दौरान युवती उन्हें कुछ बोलती है, जो सुनने के लिए प्रधान नीचे झुकते हैं और युवती के पीठ पर हाथ कर कान में उसकी बात सुनते हैं। थोड़ी देर रुकने के बाद प्रधान फिर से नाचना शुरू कर देते हैं। इस बीच वे युवती को रुपए भी देते हैं।


थोड़ी देर रुकने के बाद युवती प्रधान को फिर से साथ नाचने को उकसाती है। दोनों फिर से नाचना शुरू कर देते हैं। करीब 1 मिनट 13 सैकंड के वीडियो के बाद इसमें गाना भी सुनाई देता है। कजरारे कजरारे तेरे कारे-कारे नैना गाने पर ये नृत्य हो रहा था।

READ : छात्रा की गंदी-गंदी फोटो लेकर इस काम के लिए दबाव डालता रहा लड़का, ऐसे बच पाई ये लड़की

वायरल किया गया वीडियो बहुत पुराना है। पारिवारिक शादी के कार्यक्रम में लोगों के आग्रह करने पर उनकी खुशियों में शरीक होते हुए कुछ देर के लिए डांस किया था। पारिवारिक समारोह में सभी लोग ऐसा करते हैं जिसे मुद्दा बनाना गलत है। मेरी छवि बिगाडऩे के उद्देश्य से कुछ लोग इस वीडियो को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। इस प्रकार गलत तरीके से वीडियो वायरल कर मेरी जो मानहानि की जा रही है। दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

-संतोष गुर्जर, प्रधान पंचायत समिति पाटन