24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपके घर भी इतना आता है बिजली का बिल तो जल्द उठाएं मोदी सरकार की इस योजना का लाभ

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत प्रथम चरण में जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के एक-एक जिले का चयन हुआ है। यहां एक-एक हजार घरों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। अजमेर डिस्कॉम से सीकर, जयपुर डिस्कॉम से जयपुर और जोधपुर डिस्कॉम से जोधपुर जिले का चयन किया गया है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Jan 28, 2024

solar_plants.jpg

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत प्रथम चरण में जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के एक-एक जिले का चयन हुआ है। यहां एक-एक हजार घरों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। अजमेर डिस्कॉम से सीकर, जयपुर डिस्कॉम से जयपुर और जोधपुर डिस्कॉम से जोधपुर जिले का चयन किया गया है। डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से आवेदन लेने शुरू कर दिए गए हैं। जिन उपभोक्ताओं के दो माह का बिल 10 हजार से अधिक रुपए का आ रहा है, उनको प्रथम चरण में कनेक्शन दिए जाएंगे।

अजमेर डिस्कॉम में 5 हजार कनेक्शन जारी किए जाएंगे। सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, 3 किलोवॉट के प्लांट के लिए प्रोजेक्ट की कीमत करीब 1.26 लाख रुपए होती है, इसमें से सरकार 54 हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। उपभोक्ता solarrooftop. gov. in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अजमेर डिस्कॉम के एमडी एनएस निर्वाण ने बताया कि सबसे ज्यादा रुफटॉप सोलर क्षमता वालें राज्यों में सबसे आगे गुजरात है। इसके बाद महाराष्ट्र, कर्नाटक और चौथे नंबर पर राजस्थान का नंबर आता है। अगर हर महीने उपभोक्ता के घर की बिजली का बिल अधिक आ रहा है तो घर पर सोलर प्लांट लगाकर इसे कम किया जा सकता है।

इसके लिए आपको घर पर तीन किलोवॉट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाना होगा। सोलर प्लांट की लाइफ 25 साल की है। प्रति किलोवॉट पर सरकार की ओर से 18 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। केंद्र सरकार साल 2014 से नेशनल रूफटॉप स्कीम चला रही है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का भी ऐलान किया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर में एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाएगी। उपभोक्ता इस प्लांट को लगाने के लिए उपभोक्ता को करीब 72 हजार रुपए ही खर्च करने होंगे। इस प्लांट की अनुमानित लाइफ 25 साल की है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 उप पंजीयकों समेत 12 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

सूर्योदय योजना
केंद्र सरकार ने सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सूर्योदय योजना के तहत सरकार आर्थिक रूप के कमजोर लोगों के घरों पर रूफटॉप सोलर इंस्टॉल करेगी। इससे उनकी खुद की बिजली की जरूरत तो पूरी हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- वीडियो में देखिए: सुरक्षा बढ़ाने के बाद आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों से क्या कहा

बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग