2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में बदला मौसम का मिजाज, कहीं बारिश, कहीं ओले

सीकर. शेखावाटी अंचल में मौसम का मिजाज बदल रहा। गुरुवार दोपहर व रात को जिला मुख्यालय समेत कई जगह बारिश हुई।

2 min read
Google source verification
rain in sikar

rain in sikar

सीकर. शेखावाटी अंचल में मौसम का मिजाज बदल रहा। गुरुवार दोपहर व रात को जिला मुख्यालय समेत कई जगह बारिश हुई। दूसरे दिन शुक्रवार दोपहर को पौने तीन बजे भी सीकर में हल्की बारिश हुई। इससे पहले गर्मी का जोर रहा। वहीं पलसाना इलाके में ओले गिरने के समाचार हैं। जिलेभर में कई जगह आकाशीय बिजली गिरी जिससे मकानों में दरार व इलेक्ट्रिोनिक सामान जल गया।

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर बीते एक दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब तीन डिग्री तक की गिरावट आ गई है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री रहा।

READ : सलमान खान की जमानत पर शनिवार को आएगा फैसला, जेल में गुजरेगी आज की रात


पलसाना. इलाके में गुरुवार को अचानक कई गांवों में बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। इस दौरान सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही देखने को मिली और दोपहर होते होते घने बादल छा गए। बाद में शाम तेज हवाओं के साथ चार बजे के करीब मंढ़ा, ठिकरिया, शाहपुरा, चौहानों की ढाणी, मंढ़ा स्टैंड, बाजियों की ढाणी आदि जगहों पर करीब 15-20 मिनट तक बरसात हुई और चने के आकार के ओले भी गिरे। बरसात के कारण मौसम सुहावना हो गया।

कांवट. कस्बे के सैनी मोहल्ला स्थित वार्ड एक में गुरुवार देर शाम आई बारिश के समय एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे घरेलू उपकरण जल गए। जानकारी के अनुसार सैनी मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश सैनी के मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से बिजली फिटिंग जल गई।

इसके अलावा टीवी, फ्रिज, पंखे, बल्ब, बिजली के बोर्ड आदि घरेलू उपकरण जल गए। साथ ही कमरों में भी दरारें आ गई। नीमकाथाना/गणेश्वर. गांव चीपलाटा में सुरजाराम वर्मा के विद्युत मीटर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे मकान में जगह-जगह दरारे आ गई। घर में रखे फ्रिज, कुलर, पंखे सहित विद्युत उपकरण जल गए।