
श्रीमाधोपुर में नीला ड्रम चर्चा में, सांड का मुंह फंसा, लोगों ने बचाया। पत्रिका फोटो
Rajasthan : सीकर के श्रीमाधोपुर के मुख्य बाजार में मंगलवार को सांड का मुंह नीले ड्रम में फंस गया। इससे सांड पहले तो बेकाबू हो गया। बांद में शांत होकर सड़क किनारे खड़ा हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सांड के मुंह से ड्रम को निकाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शी अनुसार, मंगलवार को सांड का मुंह नीले ड्रम में फंस गया था। जिसके बाद वह सड़क पर इधर-उधर भागने लगा। पर सफल न हो सका। लोग उसकी मदद करना चाह रहे थे पर सांड के आक्रामक होने का खतरा बना था। जब सांड थक गया तो शांत हो कर खड़ा हो गया।
फिर स्थानीय लोगों ने ड्रम निकालने का प्रयास किया। सांड के सिर से ड्रम निकालने में करीब 10 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी। अंत में सफलता हासिल हो गई। इसके बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
श्रीमाधोपुर में आवारा पशुओं को लेकर हालात काफी खराब हैं। मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। आए दिन ट्रैफिक बाधित होता है। साथ ही डर रहता है कि कोई दुर्घटना न हो जाए।
Published on:
10 Sept 2025 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
