
Jawan Suresh Kumar Maharia (Patrika Photo)
सीकर: श्रीमाधोपुर में खंडेला क्षेत्र के जाजोद थाना क्षेत्र निवासी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान सुरेश कुमार महरिया (38) का मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में निधन हो गया। गुरुवार शाम को छिंदवाड़ा के तामिया से परासिया के बीच यह हादसा हुआ।
बता दें कि सुरेश कुमार के कांसरड़ा की ढाणी दीपावाली के निवासी थे। वे परासिया में सीआईएसएफ यूनिट में तैनात थे। गुरुवार को लहगडुआ-अंखावाड़ी के पास गाड़ी से उतरकर वे टॉयलेट के लिए पहाड़ी की ओर गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे लगभग 60 फीट गहरी खाई में जा गिरे।
साथी जवानों ने तुरंत डायल 100 पर फोन किया। परासिया पुलिस का स्टॉफ मौके पर पहुंचा। पुलिसकर्मी खाई में उतरे और रस्सी के सहारे जवान को बाहर निकाला। सुरेश के सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें 108 एंबुलेंस से परासिया अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जवान के रिश्तेदार गोमावाली निवासी सुरेंद्र भावरिया ने बताया कि सुरेश की पार्थिव देह शनिवार को दोपहर 12 बजे श्रीमाधोपुर के जालपाली पुलिस थाने पहुंचेगी। वहां से तिरंगे के साथ शहीद जवान की अंतिम यात्रा पैतृक गांव तक निकाली जाएगी।
Updated on:
26 Jul 2025 10:41 am
Published on:
26 Jul 2025 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
