25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर-बीकानेर बाइपास होगी फोरलेन : 5 पुलिया बनेगी, चंदपुरा चौराहे को लेकर उलझन, एक्सपर्ट ने उठाए सवाल

Sikar News: एक्सपर्ट का कहना है कि फिलहाल चंदपुरा रोड पर यातायात का इतना प्रेशर भी नहीं है और भविष्य में रिंग रोड भी बननी है। ऐसे में चंदपुरा रोड पर फिलहाल ओवरब्रिज नहीं बनाना चाहिए।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Feb 21, 2025

jaipur bikaner bypass

पत्रिका फोटो

शिक्षानगरी सीकर में बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए सरकार ने जयपुर की तर्ज पर रिंग रोड बनाने का विजन दिखाया है। वहीं सरकार ने जयपुर-बीकानेर बाइपास को भी फोरलेन करने की तैयारी कर ली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से लेकर राज्य सरकार के कई मंत्री इस प्रोजेक्ट की पिछले एक साल में दो बार घोषणा कर चुके है, लेकिन अभी तक काम धरातल पर नहीं आया है। इस मार्ग पर पांच स्थानों पर पुलिया भी बनना तय है।

इसमें सांवली चौराहा, नानी बाइपास, पालवास रोड व धोद रोड व चंदपुरा चौराहा शामिल है। सड़क इंजीनियरिंग से जुड़े एक्सपर्ट ने चंदपुरा रोड पर बनने वाले ओवरब्रिज को लेकर सवाल उठाए हैं। शहरवासियों का कहना है कि फिलहाल चंदपुरा रोड पर यातायात का इतना प्रेशर भी नहीं है और भविष्य में रिंग रोड भी बननी है। ऐसे में चंदपुरा रोड पर फिलहाल ओवरब्रिज नहीं बनाना चाहिए। यहां पुलिया बनने से इलाके के लोगों की चुनौती और ज्यादा बढ़ सकती है।

बड़ा सवाल : जलभराव की समस्या कब दूर हो

रामू का बास तिराहे से भढाडर तक सड़क फोरलेन होनी है। इस जोन में नानी से लेकर भढाडर तक बिना बारिश के ही काफी जलभराव रहता है। प्रशासन की ओर से लगभग 350 करोड़ रुपए की पानी निकासी के लिए डीपीआर भी तैयार करवा ली गई, लेकिन अभी तक पानी निकासी के प्रोजेक्ट को मंजूरी नहीं मिली है।

चंदपुरा इलाके में पुलिया तो फिर शहर में कैसे होगी बसों की एंट्री

बाइपास के फोरलेन होने की प्रस्तावित डीपीआर में चंदपुरा में भी पुलिया निर्माण तय माना जा रहा है। फिलहाल शहरा में रोडवेज व निजी बसों की एन्ट्री का मार्ग भी यही है। एक्सपर्ट का कहना है कि चंदपुरा चौराहे पर भी यदि पुलिया का निर्माण होता है तो बसों को जयपुर रोड से शहर में आना पड़ेगा।

इससे शहर में जाम की समस्या और बढ़ेगी। चंदपुरा रोड पर फिलहाल महज कुछ गांवों के ही यातायात का प्रेशर है। यहां पुलिया निर्माण नहीं होने से सरकार को सीधे तौर पर राजस्व का फायदा हो सकेगा। एक्सपर्ट का कहना है कि रिंग रोड की डीपीआर के बाद ही सरकार को कोई फैसला लेना चाहिए, जिससे लोगों को नुकसान नहीं उठाना पड़े।

चौधरी चरण सिंह सांवली सर्किल : दिनभर लगता जाम

मेडिकल कॉलेज के साथ बाइपास इलाके में लगातार नई बसावट होने की वजह से सांवली सर्किल पर यातायात का लगातार दवाब बढ़ रहा है। यह मार्ग सीकर शहर के निवासियों को अजमेर रोड से भी जोड़ता है। सांवली चौराहे के पूरी तरह आवासीय व व्यावसायिक जोन में आने की वजह से यहां हादसे होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में यहां पुलिया निर्माण की सबसे ज्यादा आवश्यकता है।

नानी चौराहा : सालासर वाले भक्तों को मिलेगी राहत

सालासर जाने वाले भक्तों की वजह से इस मार्ग पर लगातार यातायात बढ़ रहा है। इसके अलावा हाइवे होने के कारण यहां भी दिनभर जाम के हालात बने रहते है। कई बार बड़े सड़क हादसे हो चुके है। सालों से यहां पुलिया की कमी महसूस की जा रही है। अब पुलिया का निर्माण शुरू होता है तो लोगों को काफी राहत मिलेगी।

धोद रोड व पालवास रोड : सड़क हादसे हो सकेंगे कम

धोद रोड व पालवास रोड से कई गांव-ढाणी के लोग सीकर शहर में प्रवेश करते हैं। इसके अलावा नागौर व जोधपुर के वाहनों का भी दोनों मार्ग पर प्रेशर है। पुलिया नहीं होने से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। यहां पुलिया बनने पर बाइपास जोन में होने वाले हादसों में कमी आ सकेगी।

यह वीडियो भी देखें

टॉपिक एक्सपर्ट : जनता की राय भी लें

रामू का बास से भढ़ाडर तक फोरलेन काफी पहले हो जाना चाहिए था। क्योंकि शिक्षानगरी के मास्टर प्लान में भी इसकी परिकल्पना की थी। यह मार्ग फोरलेन होने से बाइपास इलाके में लगने वाले जाम से शहरवासियों को राहत मिल सकेगी। इस मार्ग को फोरलेन करने से पहले सरकार को पानी निकासी के इंतजाम करने चाहिए, जिससे लोगों को पूरी राहत मिल सके। चंदपुरा चौराहे पर भी पुलिया बनाने की कोई उपयोगिता फिलहाल नजर नहीं आ रही है। पहले निर्माण एजेंसी को रिंग रोड को डिजायन करने वाली एजेंसी से भी बातचीत करनी चाहिए जिससे भविष्य में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

  • इंजी. दीपक पारीक, सड़क इंजीनियरिंग मामले के एक्सपर्ट

यह भी पढ़ें- शिक्षानगरी सीकर में खुलेगी रिंग रोड की राहें, खाटूश्यामजी होगी स्मार्ट सिटी, रींगस में SSP कार्यालय