27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : राजस्थान पुलिस के ASI को ग्रामीणों ने पकड़ा, माफी मांगी तब छोड़ा, वीडियो वायरल

ग्रामीणों ने नेछवा थाने के एक एएसआई को पकड़ लिया और उसे तब छोड़ा जब उसने माफी नहीं मांग ली।

2 min read
Google source verification
ASI nechchwa

नेछवा.

राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके के गांव मीरण के लोगों व पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने नेछवा थाने के एक एएसआई को पकड़ लिया और उसे तब छोड़ा जब उसने माफी नहीं मांग ली। घटना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। एएसआई का नाम प्यारेलाल है।

VIDEO : राजस्थान के पाटन प्रधान का लड़की के साथ HOT डांस वीडियो वायरल

READ :आरएएस और लेक्चरर बनना यूं हुआ आसान, 30 साल बाद आई ये सबसे बड़ी खुशखबरी

VIDEO : चलती बस में चालक ने यूं अटका दी यात्रियों की सांसें, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

ग्रामीणों के अनुसार शाम एएसआई प्यारेलाल एक कैम्पर गाड़ी में तीन अन्य लोगों के साथ मीरण पहुंचे। गाड़ी गांव में ही शराब ठेका चलाने वाले किसी ठेकेदार की बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में था और गांव में निजी बस चलाने वाले राजूसिंह के साथ अभद्रता की। यह भी आरोप है कि उसके बाद एएसआई ने गांव में झुझार जी के मंदिर के पास खड़े कानसिंह को बुलाया तथा बिना बात के ही थप्पड़ मार दिया।

READ : कुएं पर बैठकर दुल्हन यूं करती रही बॉयफ्रेंड से बातें, देखता रहा पूरा गांव

READ : सीकर के इस जांबाज कांस्टेबल की अंतिम विदाई पर रुक ना पाए ग्रामीणों की आँखों से बहते आंसू

उसके बाद प्यारेलाल ने अपने साथ आए तीनों आदमियों के साथ कानसिंह को गाड़ी में डालने की कोशिश की। ये सब देख मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने कानसिंह को छुड़वाकर एएसआई का पकड़ लिया। एएसआई को ग्रामीणों से घिरता देख उसके साथ आए तीनों आदमी वहां से निकल लिए। बाद में एएसआई ने ग्रामीणों से माफी मांगकर वहां से अपना पीछा छुड़वाया। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस मामले से नेछवा थानाधिकारी और सीकर एसपी को भी अवगत करवाएंगे।