
नेछवा.
राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके के गांव मीरण के लोगों व पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने नेछवा थाने के एक एएसआई को पकड़ लिया और उसे तब छोड़ा जब उसने माफी नहीं मांग ली। घटना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे की बताई जा रही है। एएसआई का नाम प्यारेलाल है।
ग्रामीणों के अनुसार शाम एएसआई प्यारेलाल एक कैम्पर गाड़ी में तीन अन्य लोगों के साथ मीरण पहुंचे। गाड़ी गांव में ही शराब ठेका चलाने वाले किसी ठेकेदार की बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में था और गांव में निजी बस चलाने वाले राजूसिंह के साथ अभद्रता की। यह भी आरोप है कि उसके बाद एएसआई ने गांव में झुझार जी के मंदिर के पास खड़े कानसिंह को बुलाया तथा बिना बात के ही थप्पड़ मार दिया।
उसके बाद प्यारेलाल ने अपने साथ आए तीनों आदमियों के साथ कानसिंह को गाड़ी में डालने की कोशिश की। ये सब देख मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने कानसिंह को छुड़वाकर एएसआई का पकड़ लिया। एएसआई को ग्रामीणों से घिरता देख उसके साथ आए तीनों आदमी वहां से निकल लिए। बाद में एएसआई ने ग्रामीणों से माफी मांगकर वहां से अपना पीछा छुड़वाया। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस मामले से नेछवा थानाधिकारी और सीकर एसपी को भी अवगत करवाएंगे।
Published on:
06 May 2018 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
