1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का पहला डिफेंस कॅरियर इंस्टी्यूट सीकर के रलावता गांव में खुलेगा, इस महापुरुष की याद दिलाएगा ये इंस्टीट्यूट

Defence Institute in Sikar : सीकर जिला प्रशासन अगले सप्ताह तक दस बीघा जमीन राजस्थान के इस प्रथम डिफेन्स कॅरियर इंस्टीट्यूट के लिए आवंटित करेगा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan's First Defence career institute in ralawata Village sikar

Rajasthan's First Defence career institute in ralawata Village sikar

अजय शर्मा. सीकर.
राजस्थान का पहला डिफेन्स कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर जिले के रलावता गांव में खुलेगा। इसकी केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। सीकर जिला प्रशासन अगले सप्ताह तक दस बीघा जमीन इंस्टीट्यूट के लिए आवंटित करेगा। इसके बाद केन्द्र सरकार की ओर से निर्माण सहित अन्य संसाधनों के लिए बजट आवंटित होगा।

डिफेंस इंस्टीट्यूट खुलने से सेना में जाने वाले युवा कॅरियर सहित अन्य जानकारी ले सकेंगे। कॅरियर इंस्टीट्यूट महाराजा रणजीत सिंह एएफपीआई सेंटर मोहाली की तर्ज पर संचालित होगा। सीकर जिले के रलावता गांव में बनने वाले कॅरियर इंस्टीट्यूट का नाम महाराव शेखाजी के नाम से होगा। पिछले कई महीनों से सेना व केन्द्र सरकार के अधिकारियों के बीच इस संबंध में बातचीत जारी थी। अब सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

हमारे युवाओं को क्या फायदा

मोहाली स्थित महाराजा रणजीत सिंह एएफपीआई की तर्ज पर चलने वाले इंस्टीट्यूट में साक्षात्कार के आधार पर बारहवीं पास युवाओं को प्रवेश मिलेगा। इसके बाद युवाओं को एनडीए सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। वहीं युवाओं को सेना में कॅरियर के बारे में बताया जाएगा। केन्द्र सरकार का मानना है कि ज्यादातर युवाओं को सेना में कॅरियर व भर्ती होने की प्रक्रिया के बारे में पता ही नहीं है। इस कारण कई युवाओं को नहीं चाहते हुए दूसरे क्षेत्र में जाना पड़ता है।

इसलिए सीकर जिले में खुलेगा

प्रदेश के पहले डिफेन्स इंस्टीट्यूट के लिए कई जिलों की दावेदारी थी। लेकिन शेखावाटी में सबसे ज्यादा सैनिक होने के कारण केन्द्र सरकार ने सीकर जिले में यह इंस्टीट्यूट खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। वहीं झुंझुनूं में सैनिक स्कूल होने के कारण झुंझुनूं जिले की भी दावेदारी नहीं बनी।

इनका कहना है

केन्द्र सरकार ने रलावता में खुलने वाले डिफेन्स कॅरियर इंस्टीट्यूट की मंजूरी दे दी है। अगले सप्ताह तक जमीन आंवटन कर दिया जाएगा।

-नरेश कुमार ठकराल, जिला कलक्टर, सीकर