23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान में सर्दी के साथ घने कोहरे का कहर, तापमान 0 डिग्री, विजिबिलिटी 5 मीटर

Rajasthan Weather Update : शेखावाटी में सर्दी का कहर जारी है। उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। रविवार रात को सर्दी ( Cold in Sikar Rajasthan ) ने इस सीजन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच ( Minimum Temperature 0 Degree in Fatehpur Shekhawati ) गया। सर्दी के साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरा ( Heavy Fog in Fatehpur ) इतना जबरदस्त था कि 5 मीटर के आगे देखना भी मुश्किल था।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Dec 23, 2019

VIDEO: राजस्थान में सर्दी के साथ घने कोहरे का कहर, तापमान 0 डिग्री, विजिबिलिटी 5 मीटर

VIDEO: राजस्थान में सर्दी के साथ घने कोहरे का कहर, तापमान 0 डिग्री, विजिबिलिटी 5 मीटर

सीकर।
Rajasthanweather Update : शेखावाटी में सर्दी का कहर जारी है। उत्तरी हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। रविवार रात को सर्दी ( cold in Sikar Rajasthan ) ने इस सीजन के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच ( Minimum Temperature 0 Degree in fatehpur shekhawati ) गया।

Read More : प्रदेश में नए सत्र से पहले से होगी REET, देखें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का ??Exclusive Interview

सर्दी के साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरा ( Heavy fog in Fatehpur ) इतना जबरदस्त था कि 5 मीटर के आगे देखना भी मुश्किल था। हाइवे पर वाहन चालक लाइट की रोशनी में रैंगते नजर आए। कड़ाके की सर्दी के चलते लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरते नजर आए। सर्दी हवाओं के कारण हाथ-पैर सुन्न हो गए। फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है।

Read More : राजस्थान में हादसा: शटडाउन के बाद भी दौड़ता रहा करंट, एक ने तड़प-तड़प के तोड़ा दम, 3 घायल


48 घंटें में गिरा 9 डिग्री तापमान
उत्तरी हवाएं चलने के कारण 48 घंटे में ही तापमान में 9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को जहां तापमान 9 डिग्री दर्ज हुआ था। वहीं रविवार को 7.8 की भारी गिरावट के साथ ही 1.2 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं सोमवार को तापमान शून्य डिग्री दर्ज हुआ।


सुबह छाया रहा घना कोहरा
जिले में सुबह की शुरूआत घने कोहरे के साथ हुई। जिले के फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी सहित आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरा का भी इतना जबरदस्त था कि 5 मीटर के बाद कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

Read More : 7.8 डिग्री गिरकर अचानक जमाव बिंदू के पास पहुंचा पारा, उतरी हवाओं ने कंपाया

सात बहनों के इकलौते भाई की मौत, हंसते हुए दोस्तों के साथ गया था, रोते हुए दोस्त लेकर पहुंचे शव