
weather update: राजस्थान में आज छह जिलों में होगी बारिश, अलर्ट जारी
सीकर. राजस्थान में बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश के छह जिलों में बारिश होने की संभावना है। जो हल्की से मध्यम व कुछ इलाकों में तेज गति से भी हो सकती है। साथ में तेज हवाएं भी चल सकती है। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है।
ये अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को राजस्थान के पूर्वी जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, अजमेर, दौसा, अलवर, नागौर व सीकर जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं कहीं भारी बारिश भी होने के आसार हैं। मौसम केंद्र के अनुसार इस दौरान हवाओं की रफ्तार भी तेज रहेगी, जो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।
रात को हुई बारिश
इससे पहले शेखावाटी के कुछ इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई। अलग- अलग इलाकों में ये बारिश हल्की गति से हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। बुधवार को भी अंचल में मौसम मिश्रित बना हुआ है। जिसमें कभी बादलवाही तो कभी धूप खिली नजर आ रही है।
Published on:
21 Jun 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
