scriptRBSE Result 2018: 5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, आज घोषित होंगे 12वीं आर्ट्स के परिणाम, यहां देखें सबसे तेज नतीजे | RBSE arts 2018 result will be declared today evening | Patrika News
सीकर

RBSE Result 2018: 5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, आज घोषित होंगे 12वीं आर्ट्स के परिणाम, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज शाम करीब सवा छह बजे बारहवीं कला वर्ग का परिणाम घोषित किया जाएगा।

सीकरJun 01, 2018 / 07:57 am

Vinod Chauhan

RBSE arts 2018 result will be declared today evening

RBSE Result 2018: 5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, आज घोषित होंगे 12वीं आर्ट्स के परिणाम, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

सीकर.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज शाम करीब सवा छह बजे बारहवीं कला वर्ग का परिणाम घोषित किया जाएगा। परिणाम को लेकर जिले के हजारों विद्यार्थियों में उत्सुकता है। इस बार करीब 26 हजार 399 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीयन करवाया था। पिछले वर्ष 27850 विद्यार्थियों ने बारहवीं कला वर्ग की परीक्षा दी थी। पूरे राज्य में जिले का परिणाम 90.19 फीसदी रहा था।


जिले का स्थान नौवां रहा था। पिछले वर्ष बोर्ड ने जिला व राज्य मेरिट जारी नहीं की थी। बालकों का परिणाम 87.51 व बालिकाओं का परिणाम 92.91 फीसदी रहा था। इससे पहले वर्ष 2015-16 में पूरे राज्य में जिले का स्थान दूसरा रहा था। कुल परिणाम 90.17 फीसदी रहा था। राज्य मेरिट में नौवें स्थान पर आना वाला विद्यार्थी सीकर का ही था।

 

इस वर्ष 5 लाख 37 हजार 259 विद्यार्थी पंजीकृत

बारहवीं कला वर्ग में इस वर्ष 5 लाख 37 हजार 259 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं। बोर्ड परिणाम तैयार कर चुका है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी इनके परिणाम जारी करेंगे। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सचिव मेघना चौधरी सहित अन्य मौजूद रहेंगे।

 

यहां देखें सबसे तेज नतीजे

यह रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट http://rajresults.nic.in/ के साथ ही http://results.patrika.com/ पर भी देखा जा सकता है।


500 रुपए में होगी अंकों की गणना
सीकर. सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी अंक गणना के अलावा जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति ले सकेंगे। अंकों की गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को ही यह सुविधा मिलेगी। सीबीएसई प्रतिवर्ष बारहवीं और दसवीं के विद्यार्थियों को अंकों की गणना और जंची हुई उत्तर कॉपी की प्रति लेने की सुविधा देता है। अंकों की गणना के लिए विद्यार्थी 500 रुपए प्रति विषय फीस देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा। अंकों की गणना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी ही जंची कॉपी की प्रति ले सकेंगे। इसके अन्तर्गत दसवीं के विद्यार्थियों को 500 और बारहवीं के विद्यार्थियों को प्रति विषय 700 रुपए फीस देनी होगी।


जंची हुई कॉपी का पुनर्मूल्यांकन
निर्देशों के अनुसार विद्यार्थी जंची हुई उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन (री-इवेल्यूशन) भी करा सकेंगे। अंकों की गणना, जंची हुई उत्तर कॉपी के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को ही यह सुविधा मिलेगी। साथ ही विद्यार्थी थ्योरी पार्ट में ही पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। प्रति प्रश्न के पुनर्मूल्यांकन के लिए सौ रुपए शुल्क देय होगा।


कब-कब आया परिणाम
सत्र तारीख
2013 22 मई
2014 01 जून
2015 27 मई
2016 26 मई
2017 1 जून

Home / Sikar / RBSE Result 2018: 5 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, आज घोषित होंगे 12वीं आर्ट्स के परिणाम, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो