2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर को टूटी सड़कों से मिलेगी निजात , इन मार्ग का होगा सुधार

सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोपाल आर्य ने बताया कि इसी माह निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
road

दांतारामगढ़. दांतारामगढ़ क्षेत्र में अब टूटी सडक़ों से निजात मिलेगी। इसमे दशकों से खराब रहने वाली दांता बाईपास से कस्बे के अंदर जाने वाली सडक़ व दांतारामगढ़ से सुरेरा तक की क्षतिग्रस्त सडक़ बन जाने पर राहत मिलेगी। सीसी व ऊंची सडक़ बनने से पानी निकासी की समस्या भी दूर होगी। प्रदेश सरकार ने अंतिम वर्ष में अनेक सडक़ों की स्वीकृति जारी की है। दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 62 किलोमीटर सडक़ें बनेगी। माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हरीश कुमावत ने दांता भाजपा कार्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्षो व कार्यकर्ताओ को स्वीकृत सडक़ों की जानकारी देते हुए बताया कि इनके अलावा करीब 25 किलोमीटर सडक़ों की स्वीकृति जल्द ही मिलने वाली है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोपाल आर्य ने बताया कि इसी माह निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

उपद्रव-पथराव और आगजनी के दूसरे दिन आमजन में भय का माहौल, जिले में आज भी इंटरनेट सेवा बंद

इन सडक़ों का होगा निर्माण

जीणमाता सुरेरा सडक़ पर उदयपुरा मोड़ से सुरेरा बार्डर 27 किमी की साढ़े पांच मीटर चौड़ी सडक़ का निर्माण होगा इसमें दांता गौशाला से रामगढ़ तक सडक़ शामिल नहीं है। इसके अलावा दांता बाईपास रामगढ़ मोड़ से रोडवेज स्टैंड तक सात मीटर चौड़ी सीसी सडक़ बनेगी जिस पर 74 लाख रुपए खर्च होंगे। डूकिया से नाड़ा चारणवास तक 16 किमी सडक़ हो जाने पर पलसाना से सुरेरा सडक़ वाया अलोदा, पचार, खाचरियावास, करड़ , डांसरोली होकर सुरेरा तक डामर सउक़ हो जाएग।

उदयपुरा मोड़ से कोछोर सवाईपुरा तथा दांता से चंदेलीकाबास तक, कल्याणपुरा से खाचरियावास, रामगढ़ से अणतपुरा, रानोली कोछोर रोड से मकसूदपुरा सडक़ का निर्माण होगा। दांता से रामगढ़ के बीच डिवाईडरदांता व रामगढ़ को जोडकऱ प्रस्तावित नगर पालिका के लिए दांता गौशाला से रामगढ़ बाईपास स्टैंड एसडीएम कार्यालय डिवाईडर सडक़ बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। इस सडक़ पर यातायात का दबाव ज्यादा है। पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश चेजारा ने बताया कि इसकी स्वीकृति भी शीघ्र मिलने वाली है।