7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नियम ताक पर : लोक परिवहन व स्लीपर व निजी बसों में माल ढोया जा रहा, यात्रियों की जान खतरे में

- बसों में दिल्ली, सीकर, नागौर, चूरू, अजमेर सहित कई जिलों में सवारियों की तुलना में दोगुना माल ढोया जा रहा

2 min read
Google source verification

सीकर. प्रदेश में संचालित निजी बसें, स्लीपर व लोक परिवहन बस संचालक रात्रि के समय सवारियों से ज्यादा पार्सल, लगेज व माल ढोने का काम कर रहे हैं। बस मालिक व कंडक्टर-ड्राइवर धड़ल्ले से पार्सल, माल व अन्य प्रकार का माल ढो रहे हैं। बस के उपर दो से तीन फीट तक माल लदान कर तेज गति से बस चलाते हैं, जिससे कि कभी भी कोई बड़ा हादसा या जनहानि हो सकती है। पुलिस विभाग, प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों की नाक के नीचे से ये बसे माल लदान कर ले जा रही है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोडिंग व माल ढोने का काम भार वाहनों का है, ऐसे में परिवहन विभाग व राज्य सरकार दोनों को राजस्व की हानि हो रही है। राजस्थान पत्रिका ने कई दिन तक दिन व रात के समय माल ढो रही बसों के फोटो किए हैं।

ट्रांसपोर्ट कारोबारी सस्ती दरों पर भेज रहे माल -

सीकर शहर से निजी बसों, रात्रिकाल में चलने वाली स्लीपर बसों में स्थानीय ट्रांसपोर्ट कारोबारी व कुरियर वाले व दुकानदार, व्यापारी सस्ती दरों पर माल लदान करवा रहे हैं। यही नहीं बहुत से दुकानदार बसों से माल भेजकर जीएसटी सहित अन्य प्रकार के टेक्स से भी बच रहे हैं। लोक परिवहन, निजी बस व स्लीपर बस मालिक नियमों व कायदाें को ताक पर रखकर सवारियों से ज्यादा माल ढो रहे हैं। बसों में माल ढोने से सवारियां भी परेशान होती है। बस के उपर दो से ढाई फीट उपर तक माल भरकर ले जाने के बाद पुलिस व परिवहन विभाग किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहा है।

बसों में दिल्ली से सबसे ज्यादा माल आ रहा-

दिल्ली से कपड़े, कॉस्मेटिक, इलेक्ट्रोनिक, कारों की एसेसिरीज व पार्ट्स आते हैं। दिल्ली से आने वाली बसें, सीकर, चूरू,

अजमेर, नागौर, चूरू व अन्य रूट पर जाने वाली बसों में माल ढोने का कार्य किया जा रहा है।

इनका कहना है -

माल ढोने वाली बसों व उनके मालिकों पर कार्रवाई करेंगे। यातायात पुलिस के जवान देर रात तक हर प्वाइंट पर तैनात रहते हैं, ऐसे में विशेष टीम को लगाकर माल ढोने वाली स्लीपर, लोक परिवहन व निजी बसों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कृष्ण कुमार, टीआई , यातायात, सीकर


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग