10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के मंत्री को सात साल की मासूम ने दिया चांदी का पेन, फिर गोद में बैठकर कर डाली ऐसी मांग

Sikar News: मासूम की मांग सुनकर मंत्री खर्रा भी एक बार तो मुस्कराए। बाद में उसे दुलारते हुए उनकी मांग जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Dec 04, 2024

jhabar singh kharra

सीकर। भजनलाल सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को सीकर जिले के ​रींगस में एक निजी कार्यक्रम में शिकरत की। कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व किसान आयोग के अध्यक्ष रहे महादेव सिंह खण्डेला भी मौजूद रहे। इसी दौरान रींगस-श्रीमाधोपुर-अजीतगढ़ सड़क की हालत की पत्रिका में छपी 18 नवम्बर की खबर पर एक सात साल की बच्ची ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से सड़क को फोर लेन करने की मांग की है।

रींगस में निजी कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खर्रा की गोद में बैठकर ही उसने माइक में कहा कि रींगस-श्रीमाधोपुर-अजीतगढ़ सड़क की चौड़ाई कम है। इससे वहां आए दिन दुर्घटना होती है। वह स्कूल जाती है तो अक्सर दुर्घटनाएं देखने पर वह दहल जाती है। चांदी का पेन भेंट करते हुए उसने मंत्री से उसी पेन से ही सड़क के फोर लेन का प्रस्ताव पास करने को भी कहा।

मासूम की मांग पर मुस्कराए मंत्री खर्रा

मासूम की मांग सुनकर मंत्री खर्रा भी एक बार तो मुस्कराए। बाद में उसे दुलारते हुए उनकी मांग जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सड़क को लेकर उपमुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया है। प्रयास है कि आगामी बजट में इसके लिए राशि का आवंटन हो जाए।

यह भी पढ़ें: भागवत के 3 बच्चे वाले बयान से इतर यूडीएच मंत्री ने दिया विवादित बयान; निकाय चुनाव पर भी कही बड़ी बात

राजस्थान पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में 18 नवम्बर को रींगस-श्रीमाधोपुर-अजीतगढ़ सड़क मार्ग को फोरलेन करने तथा आए दिन 60 किमी का जाम लगने की खबर छापी थी। जाम व सड़क की चौडाई कम होने से आमजनता को हो रही परेशानी से अवगत करवाया गया था। साथ ही दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होने का भी हवाला दिया गया था।


यह भी पढ़ें: राजस्थान के चूरू में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, 2 घायल