scriptरियाद में फंसे राजस्थान के 38 श्रमिकों ने भेजा आंखें नम कर देने वाला यह वीडियो | shekhawati workers send video from riyadh for Help | Patrika News

रियाद में फंसे राजस्थान के 38 श्रमिकों ने भेजा आंखें नम कर देने वाला यह वीडियो

locationसीकरPublished: Aug 10, 2018 01:24:23 pm

Submitted by:

vishwanath saini

www.patrika.com/sikar-news/

shekhawati workers send video from riyadh for Help

shekhawati workers send video from riyadh for Help

फतेहपुर (सीकर). विदेश में अच्छी पगार के लिए काम की तलाश में विदेश गए शेखावाटी के 38 श्रमिक सउदी में फंस गए। हैं अब उन्हें कमाई तो दूर बात सही सलामत वापस आने की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। भारतीय दूतावास में शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं, परेशान होकर फंसे कामगारों ने राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम को वीडियो भेजकर उन्हें बाहर निकालने की गुहार लगाई है।

क्या है श्रमिकों के वीडियो में
-वीडियो के अनुसार सउदी के रियाद शहर में शेखावाटी के 38 कामगार हारून रसीद रोड पर एक रिहाइश में रह रहे हैं।
-शेखावाटी के विभिन्न एजेंटों ने इन 38 लोगोंं को सउदी भेजा। सउदी पहुंचने के बाद फेचर कंपनी की बजाएं दूसरी कंपनी में काम करवाया गया।
-ड्राइवर की जगह लेबर का एग्रीमेंट किया गया। उक्त कार्मिकों से अभी सेल्समेन का कार्य करवाया जा रहा है। ना ही तो पूरी तनख्वाह दी जा रही है व ना ही बतायें अनुसार सुविधाएं मिल रही है।
-कार्मिकों को इस बात की चिंता है कि जब वीजा लेबर का लगा हुआ है तो सेल्समैन का काम करते समय पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
-इससे परेशान होकर कामगारों ने भारतीय दूतावास में भी शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन दूतावास की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
-दूतावास में शिकायत दर्ज करवाने के बाद कंपनी के लोगों ने भारतीयों के साथ मारपीट भी की व मारने की धमकी दी। परेशान कामगार जैसे तैसे सरकार से मदद की आस लगाएं बैठे है।

सकुशल वापसी की गुहार

रियाद में फंसे शेखावाटी के श्रमिकों ने एक कमरे में बैठकर वीडियो शूट किया गया है। वीडियो में कामगार भारत सरकार से मदद मांग रहे हैं। कामगारों का कहना है कि भारत से कुछ मदद हो तो वे बच सकते हंै। उन्हें यहां पर यातनाएं दी जा रही हैं। पंचायत समिति सदस्य तौफिक हेतमसर ने बताया कि जल्द विदेश मंत्री को अवगत कराया जाएगा। सभी श्रमिकों की सकुशल वतन वापसी के पूरे प्रयास किए जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो