
सीकर.
गांवों की सरकार का कुनबा फिर बढ़ गया है। New gram panchayat in Sikar : सीकर जिले में ग्राम पंचायतों ( 358 Gram Panchayat in Sikar ) की संख्या सोमवार को अधिसूचना के हिसाब से बढकऱ 358 को पार कर गई है। जिले में अजीतगढ़, नेछवा व पलसाना के पंचायत समिति बनने से सियासी समीकरण भी पूरी तरह बदल गए है। जबकि सीकर ग्रामीण पंचायत समिति नहीं बनने से उम्मीदों को थोड़ा झटका भी लगा है। पं पंचायतीराज विभाग ने अधिसूचना सोमवार दोपहर को जारी कर दी, लेकिन स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं होने की वजह ग्राम पंचायतों की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। राज्य सरकार ने पांच माह की कवायद के बाद पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन-पुनर्सीमांकन की प्रक्रिया पूरी करते हुए नई ग्राम पंचायतों का गठन किया है। इस प्रक्रिया में राजनीतिक दखल के कारण अब पंचायत चुनाव की तस्वीर बदली-बदली नजर आएगी। ऐसे में नए साल में होने वाले पंचायत चुनावों में गांवों की सरकार के समीकरण बदल जाएंगे। कुछ पुरानी ग्राम पंचायतों में से गांवों को हटाया गया है।
इन पंचायतों में नजर आएंगे नए जनप्रतिनिधि
सीकर जिले में धोद के जाचास, टाटनवा, ताजसर खेजडोलियान, दांतारामगढ के मगनपुरा, राजपुरा (नोसाल), चिड़ासरा, करणपुरा, गिलों की ढाणी, रायपुरा, सामेर (बी), फतेहपुर के दाडूंदा, कारंगा बड़ा, बलोद भाकरा (बी), खंडेला के गढ़भोपजी, पिपलोद का बास, लक्ष्मणगढ के तूणवा, झाझड़, मानासी, बीदसर, रिणू, घस्सू, खीरवा, घाणा, रोरू बडी, नीमकाथाना के हरजनपुरा, पाटन के धांधेला, पिपराली के अजबपुरा, रायपुरा,सकराय, श्रीमाधोपुर के नांगलभीम को नई ग्राम पंचायत बनाया है। जबकि कई गांवों को इनमें से हटा दिया गया। इनमें अजीतगढ़. सीहोडी दिवराला, जुगराजपुरा, हथौरा, गढ़टकनेत, आसपुराखंडेला हाथीदेय, हरदास का बास, बुर्जा की ढाणी,करडका, पाटन, टोडा, मोकलवास, लादी का बास, नीमकाथाना, पीथलपुर, खटकर, किशोरपुरा, ठठेरा, सांवलपुरा तंवरान, चीपलाटा, दीपावास, जुगलपुरा रायपुर जागीर, सकराय आती थी, लेकिन अब यह सारी ग्राम पंचायतें अजीतगढ़ में आएंगी खंडेला पंचायत समिति में आने वाली ग्राम पंचायतों के कई गांवों से 30 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पड़ती थी।
नेछवा की आठ ग्राम पंचायत में आएगा असर
नेछवा पंचायत समिति बनाने के लिए घाणा, तूनवां और झाझड़ तीन नई ग्राम पंचायतें बनाई गई है। इन ग्राम पंचायतों को बनाने के लिए रूल्याणामाली, मीरण, कुमास जागीर, सुठोठ, भिलूण्डा, काछवा, रूल्याणी व ढहर का बास ग्राम पंचायतों को पुनर्गठित किया गया है। गाड़ोदा, मंगलूणा, तिड़ोकी बड़ी, नेछवा, गनेड़ी, सूतोद, घिरणिया बड़ा ग्राम पंचायतों को यथावत रखा गया है। नई ग्राम पंचायतें बनाने के लिए पुनर्गठित की गई आठों ग्राम पंचायतों में से अधिकांश में वर्तमान में भाजपा समर्थित सरपंच है। नई बनी तीन ग्राम पंचायत व पुनर्गठित की गई आठ ग्राम पंचायतों में पूरी तरह से राजनीतिक समीकरण उलट गए है। आगामी चुनावों में इसका सीधा असर भी देखने का मिलेगा।
नई पंचायत ( Sikar New Panchayat )
धोद विधानसभा क्षेत्र व फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में नई ग्राम पंचायत बनी है।
अब यह रहेगा गणित
पंचायत समिति पहले: 09
अब पंचायत समिति: 12
यह बनी नई पंचायत समिति: नेछवा, अजीतगढ़ व पलसाना
ग्राम पंचायत पहले: 342
सोमवार शाम तक के प्रस्ताव के अनुसार: 358
जिले में यह है पंचायत समितियों की नई तस्वीर
खंडेला
श्रीमाधोपुर
अजीतगढ़
नीमकाथाना
पाटन
लक्ष्मणगढ़
नेछवा
दांतारामगढ
पिपराली
पलसाना
धोद
फतेहपुर
Published on:
03 Dec 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
