21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sikar Bandh: सड़क पर आक्रोश… लोग बोले- भाजपा ने चुनावों में हार का लिया बदला; आंदोलन जारी रखने का ऐलान

Sikar Bandh: सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ की संघर्ष समिति के आव्हान पर गुरुवार को सीकर जिला पूर्णतया बंद रहा।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Jun 20, 2025

sikar-district-bandh

सीकर जिला बंद के दौरान रैली निकालते ​लोग। फोटो: पत्रिका

सीकर। सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ की संघर्ष समिति के आव्हान पर गुरुवार को सीकर जिला पूर्णतया बंद रहा। जिलेभर में बाजार, ऑटोरिक्शा सहित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सीकर बंद को सभी व्यापारिक, सामाजिक व कई राजनीतिक संगठनों के साथ 30 से ज्यादा विभिन्न जन संगठनों ने समर्थन दिया था। बंद के चलते जिला मुख्यालय पर जयपुर, रोड, तबेला बाजार, स्टेशन रोड बाजार, जाट बाजार, पिपराली रोड, नवलगढ़ रोड, फतेहपुर रोड आदि बाजार सुबह से ही बंद रहे। इस दौरान लोग चाय- पानी तक को तरस गए। सुबह संघर्ष समिति के संयोजक भागीरथमल जाखड़ के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली गई।

रैली कोर्ट के बाहर धरना स्थल से रवाना होकर कलक्ट्रेट, स्टेशन रोड, तापड़िया बगीची होते हुए जाट बाजार पहुंची। सभी लोगों ने यहां पर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इधर युवाओं की टोलियों ने घूमकर शहर में जगह-जगह बाजार व दुकानें बंद करवाई। रैली के रूप में अधिवक्ता व आमजन जाट बाजार पहुंचे और फिर यहां सभा का आयोजन किया गया। सभा हुई। सभा को सीकर सांसद अमराराम सहित कई दो दर्जन नेताओं ने संबोधित किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने सीकर संभाग व नीमकाथाना निरस्त करने व बहाली की मांग के अनदेखी को लेकर राज्य सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया तथा इसके लिए आम जनता से एकजुट संघर्ष करने पर जोर दिया। वक्ताओं ने यह भी राज्य की भाजपा सरकार ने सीकर व शेखावाटी मेें पार्टी की हार का बदला राजनीति प्रतिशोध के रूप में लिया और सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला निरस्त कर जनभावनाओं पर कुठाराघात किया है। इस मौके पर अभिभाषक संघ सीकर व संघर्ष समिति के अध्यक्ष भागीरथ जाखड़ व अभिभाषक संघ के महासचिव नरेश भूकर ने कहा कि जब तक राज्य सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करेगी तब तक हम संघर्ष जारी रखेंगे।

इन्होंने किया संबोधित

सभा को सीकर सांसद के साथ पूर्व विधायक पेमाराम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा, एसएफआई के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र ढाका, नगर परिषद के पूर्व सभापति जीवण खां, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा, कांग्रेस नेता जगदीश दानोदिया, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष पूरण कंवर, सेवादल जिलाध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी, पीसीसी के मीडिया पैनलिस्ट गोविंद पटेल, एडवोकेट पुरुषोत्तम शर्मा, राजेन्द्र झूरिया दिनेश झीगर सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया।

धरने को सौ दिन पूरे

अभिभाषक संघ के महासचिव नरेश भूकर ने बताया कि कोर्ट परिसर के बाहर वकीलों के अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन और धरने को भी गुरुवार को 100 दिन पूरे हो गए है। उन्होंने बताया कि अभिभाषक संघ की संघर्ष समिति सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बहाली की लंबे समय से मांग कर रही है, जिससे कि संभाग के लोगों को विभिन्न कार्यों के लिए जयपुर नहीं जाना पड़े। कोचिंग हब के रूप में देशभर में अपनी पहचान बना चुके सीकर को संभाग बनाने से यहां सुविधाएं बढ़ती लेकिन बीच में ही संभाग हटाने से अंचल का विकास प्रभावित हुआ है। इससे यहां के निवासियों में काफी नाराजगी है।

यह भी पढ़ें: सीकर बंद का असर, बाजारों में पसरा सन्नाटा; अनशन के 100वें दिन निकाली आक्रोश रैली

इन्होंने किया समर्थन

समर्थन देने वालों में माकपा, जिला कांग्रेस कमेटी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी), सीकर व्यापार संघ, जिला कांग्रेस सेवादल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीकर, एनएसयूआई, धोद नगर पालिका, एसएफआई, डीवाईएफआई, अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत), खेत मजदूर यूनियन राजस्थान, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति सीकर, भीम सेना सीकर, डीएएसएफआई, कांग्रेस सोशल मीडिया सीकर, ऑटो रिक्शा चालक यूनियन सीटू, सीकर जिला थड़ी, हाथ ठेला मजदूर यूनियन सीकर, राजस्थान किसान कांग्रेस, कांग्रेस किसान मोर्चा, महात्मा ज्योतिबा फुले जन जागृति विकास मंच, सैन समाज सेवा समिति, वीर तेजा सेना आदि शामिल थे।


यह भी पढ़ें: 300 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ पहुंचे किसानों को पुलिस ने रोका… 7 घंटे चला प्रदर्शन, सरकार को भेजा मांग पत्र

सीएम को भेजा पत्र

सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को लगातार जनसमर्थन मिलता जा रहा है। इसी कड़ी में बाजोर फाउंडेशन सीकर की ओर से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है। बाजोर फाउंडेशन की संरक्षक चम्पा व संस्थापक एडवोकेट मोहन बाजोर ने बताया कि सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बनाना जनअपेक्षा व समय की मांग है, इसलिए इसे अविलम्ब पूरा किया जाए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 1256 गांव और 6 शहरों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस मानसून ईसरदा बांध में भरेंगे पानी