6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

LIVE : सड़कों पर उतरा सीकर का किसान, सैकड़ों ने दी गिरफ्तारी, कलेक्ट्रेट को घेरा

www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
sikar farmers

sikar kisan andolan

सीकर. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करवाने व सम्पर्क कर्जा माफी की मांग को लेकर सीकर किसान एक बार फिर से सड़क पर उतर आया है। देशव्यापी आह्वान के तहत गुरुवार को सीकर में प्रदर्शन कर रहे किसान सामूहिक गिरफ्तारियां दे रहे हैं।

इससे पहले सुबह किसान बड़ी संख्या में कृषि उपज मंडी समिति परिसर पहुंचे। यहां पर करीब तीन घंटे तक सभा की और फिर रैली के रूप में जिला कलक्ट्रेट पहुंचे हैं। यहां कलक्ट्रर को अपनी मांगों का ज्ञापन देकर गिरफ्तारियां दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि सीकर में किसानों ने सितम्बर 2017 में बड़ा आंदोलन किया था। तब किसानों ने विशाल रैली निकाली। किसानों को डीजे संचालक, ट्रैक्टर-ट्रॉली, ऑटो चालकों समेत व्यापारियों को भरपूर समर्थन मिला था। एक सितम्बर से 13 सितम्बर तक चला यह किसान आंदोलन देशभर में सुर्खियों में रहा था।

उस समय किसानों ने सीकर में ऐतिहासिक रैली निकाली थी, जिसे के लोगों लोगों ने किसी रैली में वर्षों बाद इतनी भीड़ देखी थी। गुरुवार को करीब दस माह सीकर शहर में वैसा ही नजारा देखने को उस मिला जब किसानों ने कृषि मंडी से जिला कलक्ट्रेट के लिए कूच किया।

सरकार को जमकर ललकारा
चुनावी साल में कर्जा माफी को लेकर माकपा ने फिर सरकार को घेरा है। शेखावाटी में सैकड़ों किसानों ने गुरुवार को सभा कर सरकार को जमकर ललकारा। इसके बाद कलक्ट्रेट का घेराव का गिरफ्तारी दी। किसानों का कहना है कि सम्पूर्ण कर्जा माफी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। किसानों के आंदोलन के चलते बुधवार को दिनभर शहर में जाम लगा रहा।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दिनभर मुस्तैद नजर आए। गिरफ्तारी के लिए महिलाओं में काफी जोश दिखा। महिलाओं ने कहा कि चाहे जेल में डालो लेकिन हम कर्जा माफी लेकर रहेंगे। सीकर की सडक़ों पर दिनभर लाल सलाम के नारे गंजते रहे। इससे पहले भी माकपा व किसान सभा सीकर की धरती से आंदोलन का बिगुल बजा चुकी है। चुनावी साल में माकपा का यह आंदोलन सियासी जमीन तलाशने में कितना मददगार बनेगा तो यह तो वक्त ही बताएगा।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग