
सीकर.
होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर अश्लील फोटो खींच कर आरोपित छात्रा पर शादी का दबाव बनाना चाहता था। इसके लिए उसने छात्रा को खींचे गए फोटो सार्वजनिक करने के लिए वाट्सएप, फेसबुक पर वायरल करने की धमकी दी थी। जांच में सामने आया है कि शादी से मना करने पर आरोपित युवक ने उसके पोस्टर छपवाकर पूरे गांव में चिपका देने की चेतावनी भी दी थी।
आकवा की पीडि़त छात्रा के परिजनों के अनुसार इससे पहले आरोपित बात करने के लिए हर बार सिम बदलकर अलग-अलग नंबरों से फोन कर रहा था। छात्रा को उसने साफ तौर पर धमकी दे रखी थी कि यदि वह उससे बात नहीं करेगी तो वह उसके परिजनों को जान से मार देगा।
पीडि़ता के चाचा ने बताया कि छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराने के बाद आरोपित ने उसकी गाड़ी पर पत्थर भी फेंके थे। ताकि डर के कारण दर्ज केस वापस लिया जा सके। लेकिन, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आरोपित का विरोध करते रहे।
READ : मंदिर में टाइल्स लगाने आए युवक ने लड़की को यूं फंसाया अपने जाल में, फिर मोबाइल गिफ्ट कर किया ये हाल
परिजनों का कहना है कि आरोपित नाबालिग है। इधर, दादिया थाने के एसएचओ सुरेश चौहान के अनुसार मामले की गहराई से जांच की जा रही है। तथ्यों को जोड़कर देखा जा रहा है। इसके बाद आरोपित को निरूद्ध कर लिया जाएगा।
यह था मामला
सीकर शहर के निजी कॉलेज में पढऩे के लिए आने वाली छात्रा को दो महीने पहले एक युवक ने नशीली कोल्ड ड्रिंक्स पिलाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए थे। इसके बाद वह इन्हें वायरल कर जबरन शादी का दबाव बनाने लगा था। जिस पर छात्रा ने उसके साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दादिया थाने में दर्ज करा दिया था।
Published on:
28 Apr 2018 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
