Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर न्यूज: तेज रफ्तार में टायर निकलने पर ऑटो में घुसी SUV, जयपुर रोड पर हुआ हादसा

सीकर में नेशनल हाइवे पर मलकेड़ा के पास एसयूवी व ऑटो की टक्कर में मध्यप्रदेश के 9 मजदूर घायल हो गए। हादसा बाजौर के पास हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Santosh Trivedi

Jan 24, 2025

sikar accident

हादसे में 9 मजदूर घायल हो गए , जिन्हें बाद में 108 एंबुलेंस की मदद से एसके अस्पताल लाया गया।

सीकर। नेशनल हाइवे पर मलकेड़ा के पास गुरुवार शाम को एक एसयूवी व ऑटो की टक्कर में 9 मजदूर घायल हो गए। हादसा बाजौर के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार एसयूवी जीप जयपुर से सीकर की तरफ आ रही थी। तभी कहारों की ढाणी के पास उसका आगे का एक टायर निकलने पर वह अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ऑटो में जा घुसी।

इससे ऑटो भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और उसमें सवार 9 मजदूर उछलकर नीचे गिर गए। जिन्हें बाद में 108 एंबुलेंस की मदद से एसके अस्पताल लाया गया। जहां से ऑटो चालक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया।

काम से लौट रहे थे मजदूर

ऑटो में चालक के अलावा सभी सवार मध्यप्रदेश के मजदूर थे। वे जयपुर रोड पर निर्माणाधीन निजी मेडिकल कॉलेज में काम कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।

ऑटो पलटा, चालक फरार

घटना में ऑटो पलटते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि एसयूवी जीप काफी दूर घसिटती हुई जाकर बंद हो गई। जिसमें सवार चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। नजदीकी लोगों की सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंचकर हताहतों को अस्पताल पहुंचाया।

ये हुए घायल

गोकुलपुरा पुलिस के मुताबिक हादसे में मध्यप्रदेश के विदिशा निवासी रघुवीर (45), चंद्र सिंह (23),कन्हैया लाल (50) व गोविंद (30) तथा अशोक नगर निवासी राजवीर (19), चार्ली राजा (24) बुद्धा (53) व बुंदेर (50) के अलावा लक्ष्मणा का बास निवासी चालक मनीराम (52) घायल हुए। जिनमें से मनीराम को जयपुर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, मची चीख पुकार