18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sikar: किडनैपिंग की झूठी रील बनाने वाले युवक ने थाने में दिखाई दादागिरी, पुलिस ने पूछा तो बोला- आप मुझे रोकने वाले कौन होते हो

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले में कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किडनैपिंग सीन क्रीएट कर प्रैंक रील बनाई। पुलिस ने जब पकड़ा तो युवाओं ने गजब का जवाब दे डाला।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Arvind Rao

Jun 20, 2025

Sikar News Youth Creates Fake Kidnapping Reel

आरोपी युवक गिरफ्तार (फोटो- पत्रिका)

Sikar News: सीकर में दादिया थाना पुलिस ने रील बनाने वाले युवाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। ये युवा सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए किडनैपिंग प्रैंक रील बनाकर आमजन के बीच डर फैलाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने स्कॉपियो गाड़ी भी जब्त की है।


दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया के मुताबिक, सीकर एसपी दफ्तर से 19 जून को एक वायरल वीडियो मिला। यह वीडियो पिपराली चौराहे के पास का बताया गया। वीडियो में साफतौर पर दिख रहा था कि स्कॉर्पियो गाड़ी में दो से तीन लड़के आते हैं। और फिर जबरदस्ती सड़क किनारे खड़े एक लड़के को अपने साथ गाड़ी में डालकर ले जाते हैं। यह सीन देखकर वहां मौजूद लोग अचंभित हो जाते हैं।


ऐसे पकड़ाया आरोपी


पुलिस ने वीडियो में दिख रही स्कॉपियो गाड़ी के नंबर के जरिए उसके मालिक का पता लगाया। पता चला कि स्कॉपियो गाड़ी कुड़ली गांव की प्रताप नामक व्यक्ति की है। गाड़ी के प्रताप का बेटा राहुल चला रहा था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के टोंक में मजदूरों की पिटाई, वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस, निवाई प्रधान के खिलाफ केस दर्ज


राहुल में पुलिस पूछताछ में क्या बताया


पुलिस ने मामले में राहुल को पूछताछ के लिए बुलाया। वह स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर पुलिस थाने पर पहुंचा। जब पुलिस ने उससे पूछताछ कि तो उसने कहा, हंसी-मजाक में दोस्तों के साथ वीडियो बनाया था।


पूछताछ के दौरान राहुल को आया गुस्सा


पुलिस पूछताछ के दौरान राहुल आक्रोशित हो उठा और कहने लगा, मेरी स्कॉर्पियो गाड़ी है, मैं चाहूं जैसे रील बनाऊं। आप लोग मुझे रोकने वाले कौन होते हो। थानाधिकारी अशोक कुमार और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उससे समझाइश दी, लेकिन वह नहीं माना।

यह भी पढ़ें : मजाक-मजाक में भाभी ने ननद का बनाया गंदा वीडियो, थाने तक पहुंचा मामला


थाने में ही चिल्लाने लगा राहुल


राहुल थाने में चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगा कि यहां से निकलते ही फिर दोबारा रील बनाऊंगा। शांति व्यवस्था बिगड़ते देख पुलिस ने राहुल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। राहुल की उम्र 19 साल बताई गई है।


वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य युवकों से भी पूछताछ की जाएगी। इस तरह के वीडियो बनाकर समाज में भय न फैलाएं।
-अशोक कुमार झाझड़िया, थानाधिकारी दादिया