27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ADGP के सामने पुलिस अफसरों ने की छोटे बच्चों जैसी परेड, ठीक से दाएं-बाएं भी नहीं मुड़ सके DSP-SHO

ADGP in Sikar : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) डीसी जैन ने सोमवार को सीकर पुलिस लाइन ग्राउंड में जवानों व अफसरों की परेड ली.

2 min read
Google source verification
sikar police pared

Sikar police officers fail in pared front of Rajasthan ADGP DC jain

सीकर.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सतर्कता) डीसी जैन ने सोमवार को सीकर पुलिस लाइन ग्राउंड में जवानों व अफसरों की परेड ली, जिसमें जवान तो पास हो गए लेकिन, अधिकारी फेल हो गए। परेड के दौरान दाएं-बाएं घूमने व कदमताल में भी पुलिस अधिकारी गच्चा खा गए। इस पर परेड के अंत में उन्हें प्रतिदिन अभ्यास करने की नसीहत के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की नाराजगी भी झेलनी पड़ी।

ट्रैक्टरों से खतरनाक हादसे : कभी ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े तो कभी चालक का सिर हो गया धड़ से अलग

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी जैन का सोमवार को पुलिस लाइन में परेड निरीक्षण का कार्यक्रम रखा था, जिसमें सबसे पहले मौका पुलिस के जवानों को दिया गया, हालांकि सीकर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में जवानों ने तो कदमताल के साथ बेहतर प्रदर्शन किया।

READ : 'बचके रहना रे बाबा' इस SIKAR की महिला से, व्यापारी का ही इसने यूं बना लिया गंदा वीडियो

लेकिन, इसके बाद जब जिले के एसएचओ व डीएसपी से परेड के लिए कहा गया तो असंतुलित कदमदाल व आगे-पीछे मुडऩे के निदेश पर कई बगले झांकने लगे और गफलत में कोई किधर तो कई उधर घूम गया, जिन्हें देखकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जैन ने कहा कि परेड का नियमित अभ्यास नहीं होने के कारण गड़बड़ी हो रही है। जिसे दुरूस्त करने की आवश्यकता है। इसके बाद अतिरिक्त महानिदेशक ने पुलिस लाइन में रह रहे पुलिसकर्मियों के संपर्क साधा। उनकी समस्याओं को सुन कर समाधान के लिए आला अधिकारियों से चर्चा की।

बिना ग्लब्स उठाए निशान
निरीक्षण के बाद घटना होने पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का परिक्षण भी डेमो के जरिए दिया गया। लेकिन, जब एफएसएल की टीम द्वारा सबूत जुटाने की प्रक्रिया दिखाई गई तो टीम सदस्य द्वारा बिना ग्लब्स नमूने उठाने पर उन्होंने टोक दिया और मौके पर सबूत जुटाने के दौरान ग्लब्स का इस्तेमाल जरूरी बताया।

पुलिस ने तोड़ी नाकाबंदी

डेमों के दौरान अपराध घटित करने वाले को पकडऩे के लिए नाकाबंदी की रिहर्सल भी दिखाई गई। जिसमें आधे पुलिस के जवानों को नाकाबंदी तोडऩे और बाकी को उन्हें पकडऩे की जिम्मेदारी दी गई। जिसमें सभी पुलिस वालों द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन पर शाबासी भी मिली।

बहाया पसीना

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के परेड निरीक्षण में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों ने सब कुछ अच्छा दिखाने के लिए जमकर पसीना बहाया। हालांकि इस दौरान कइयों की तोंद देखकर उन्हें पेट की बजाय सीना फुलाने पर जोर देने की समझाइश की गई।