
Weather News: पहाड़ों से आती बर्फीली हवाओं और शुष्क मौसम के कारण सीकर में मौसम पूरी तरह बदल गया है। खून जमा देने वाली सर्दी के कारण जनजीवन पूरी तरह निढाल हो गया है। इधर श्रीमाधोपुर कस्बे में कथित रूप से सर्दी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई । हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। फतेहपुर में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से नीचे दर्ज किया गया। रात को खुले में खड़े वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, खुले मैदानों, खेतों, खेतों की तारबंदी और बाड़ पर रात को गिरी ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 2-3 दिन राजस्थान में कहीं कहीं पर शीत लहर चलने के आसार है। 15 दिसम्बर के बाद कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। सीकर में गुरुवार सुबह से कड़ाके की सर्दी रही। दिनभर सूरज दुबका नजर आया। धूप में बैठे रहने के बावजूद लोग ठिठुरते रहे। हवा में नमी मात्रा पचास प्रतिशत से ज्यादा होने के कारण हीटर और चाय की चुस्कियां भी राहत नहीं दे सकी। शाम होते ही सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 डिग्री और सीकर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री व अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया।
शेखावाटी अंचल में लगातार तीन से कड़ाके की सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बदल गई। दिन और रात के तापमान कमी और सामान्य से कम तापमान होने के कारण लोग दिनभर सर्दी से बचने की जुगत में लगे रहे। गलनभरी सर्दी का असर बाजारों में नजर आने लगा। दिन में देरी से दुकानें खुलने लगी और जल्दी बंद होने लगी। वहीं चाय और गर्म दूध की थड़ियों पर देर रात तक भीड़ नजर आने लगी। वहीं ग्रामीण अंचल में दिनभर अलाव तापने के बाद सर्दी का असर कम नहीं हो रहा है।
श्रीमाधोपुर शहर की पंचायत समिति की टूटी हुई दुकान में गुरुवार सुबह एक बुजुर्ग बेहोश मिला। समाज सेवी राजू बागवान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को श्रीमाधोपुर सीएचसी लेकर आई जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। श्रीमाधोपुर सीएचसी में मोर्चरी नहीं होने से मृतक की शिनाख्त के लिए शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। बुजुर्ग की उम्र करीब 55 साल है। बुजुर्ग ने काली पेंट और जैकेट पहनी हुई है। बुजुर्ग रात को पंचायत समिति की टूटी हुई दुकान में सो रहा था। अत्यधिक ठंड की वजह से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। मृतक की शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
Published on:
13 Dec 2024 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
