20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में शिक्षक की ट्रेन में हार्ट अटैक से मौत, कहा था- लड्डू बनाकर रखना, 4 दिन बाद वापस आऊंगा

बुजीवाला के रहने वाले शिक्षक संजय मरोडिया शीतकालीन छुट्टियों में अपने साथी शिक्षक के साथ ट्रेन से पुराने साथी से मिलने उदयपुर गए थे। लेकिन, ट्रेन में ही सोते समय मौत आ गई।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Dec 27, 2024

गणेश्वर। गांव बुजीवाला के रहने वाले शिक्षक संजय मरोडिया (38) मंगलवार शाम को घर से उदयपुर जाने की तैयारी करते समय अपनी पत्नी संगीता देवी को कह रहा था तेज सर्दी का समय है बेटियों का ध्यान रखना, गोंद ले लड्डू बना कर तैयार रखना, मैं 4 दिन के बाद वापस आऊंगा और अपने पुराने साथी से मिलने के लिए ट्रेन में सवार होकर चले गए।

लेकिन ना तो घर मे गोंद के लड्डू बने ना ही मीठी शब्दो के बोल बोलने वाला शिक्षक कभी वापस घर लौटेगा। केवल परिवार व बच्चों को उसकी यादे सताएंगी। परिजनों के अनुसार गांव बुजीवाला के रहने वाला संजय मरोडिया राजकीय प्राथमिक विद्यालय फमला वाली में शिक्षक थे।

पुराने साथी से मिलने गया था उदयपुर

वह शीतकालीन छुट्टियों में अपने साथी शिक्षक राजकुमार के साथ मंगलवार रात को ट्रेन से पुराने साथी से मिलने उदयपुर के लिए गए थे। ट्रेन में दोनों साथी सीट पर सो गए।

जब बुधवार सुबह 7 बजे ट्रेन उदयपुर पहुंची तो साथी राजकुमार ने संजय कुमार को जगाने लगे तो वे नहीं उठे। ट्रेन में सवार अन्य लोगों ने साथी को बताया इसकी मौत हो गई।

शिक्षक राजकुमार संजय को उदयपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉ ने संजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर एम्बुलेंस से बुधवार रात 11 बजे गांव बुजीवाला लेकर आई।

यह भी पढ़ें: बिना तैयारी के बैठक में आए अधिकारी, विधायक ने कहा- नहीं समझें दो घंटे का एपिसोड

घर में मच गया कोहराम

गुरुवार सुबह जैसे ही शव घर पर आया तो कोहराम मच गया। माँ बनारसी देवी अचेत हो गई, पत्नी संगीता बिलख-बिलख कर रोने लगी। मृतक के दो बेटियां प्रिया 6, तानवी 2 वर्ष की है। गुरुवार दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया।


यह भी पढ़ें: राजस्थान में 2 भीषण सड़क हादसे, शिक्षक सहित 3 की मौत, 15 स्कूली बच्चे घायल