
Weather News: प्रदेश में हवाओं की रफ्तार कम होने के साथ ही सीकर जिले में मौसम शुष्क हो रहा है। तीन दिन से लगातार नमी कम होने के कारण सर्दी का असर बढ़ गया है। अंचल में सोमवार को भी सर्दी का असर कम नजर आया।
इधर मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 नवम्बर को जोधपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश के आसार है। इसके बाद तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा। इससे सर्दी का असर बढ़ने के आसार हैं। इस बार अलनीनो का भी प्रभाव है। मंगलवार-बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की उम्मीद है। ऐसे में न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है। दिवाली अथवा कार्तिक एकादशी के बाद ही तापमान में कुछ गिरावट होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी, इन जिलों में 2 दिन होगी बारिश
सीकर में सोमवार को बादल छाए और कई इलाकों में हल्की धुंध रही। दोपहर में आंशिक बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ। शाम को भी गर्मी महसूस की गई। सीकर जिले के फतेहपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Published on:
07 Nov 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
