23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रियों को सौगात, अब सीकर से लुधियाना तक दौड़ेगी ट्रेन, ये रहेगा टाइम टेबल

जिले के रेल यात्रियों के लिए खुशखबर है। अब लुधियाना जाने के लिए उनको सडक़ मार्ग से जोखिमपूर्ण व महंगा सफर नहीं करना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
train from sikar to ludhiana will be start from 1 july

यात्रियों को सौगात, अब सीकर से लुधियाना तक दौड़ेगी ट्रेन, ये रहेगा टाइम टेबल

सीकर.

जिले के रेल यात्रियों के लिए खुशखबर है। अब लुधियाना जाने के लिए उनको सडक़ मार्ग से जोखिमपूर्ण व महंगा सफर नहीं करना पड़ेगा। उनको लुधियाना के लिए सवारी गाड़ी की सुविधा मिलने लग जाएगी। हालांकि इसके लिए उनको चूरू में ट्रेन बदलनी पड़ेगी। अभी तक लुधियाना से हिसार तक ट्रेन चलाई जा रही है। इसे एक जुलाई से चूरू तक चलाया जाएगा। गाडी संख्या 54604 लुधियाना-चूरू सवारी गाडी एक जुलाई से लुधियाना से 14.35 बजे रवाना होकर 23.20 बजे चूरू पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 54605 चूरू-लुधियाना सवारी गाड़ी चूरू 5.20 बजे रवाना होकर 14.15 बजे लुधियाना पहुंचेगी।


यहां रुकेगी
हिसार, चड़ौद, नलोई बरवा, सिवानी, झूंपा, लसेड़ी,सादुलपुर, डोकवा,हडिय़ाल,दूधवाखारा,सिरसला, आसलू व चूरू।

Read More :

सौगात : बड़ी रेल के इतिहास में पहली बार सीकर से बीकानेर तक दौड़ी ट्रेन

रेल यात्रा के दौरान आपकी हर टेंशन को दूर करेगा ‘रेल कैप्टन’ !

लोकतंत्र की हत्या विषयक गोष्ठी
सीकर. भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया की अध्यक्षता में कांग्रेंस द्वारा संविधान एवं लोकतंत्र की हत्या के विरोध में संगोष्ठी की गई। संगोष्ठी में आपातकाल में जेल मे रहे लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया। मुख्य वक्ता राज्य सभा सांसद मदन लाल सैनी थे। कार्यक्रम में विधायक रतन लाल जलधारी, इंद्रा चौधरी, रतन लाल सैनी, अनिता शर्मा, पार्षद विश्वनाथ सैनी, राजकपूर माथुर आदि उपस्थित रहे। राज्य सभा सांसद सैनी ने आपात काल से लेकर पार्टी के अबतक के इतिहास के बारे में बताया। संचालन प्रवक्ता प्रकाश दाधीच ने किया।

एसीएम फास्ट ट्रेक कोर्ट में स्थायी अधिकारी लगाया जाए
श्रीमाधोपुर. न्यायालय परिसर में एसीएम फास्ट ट्रेक कोर्ट में स्थायी अधिकारी को लगाने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ श्रीमाधोपुर के अध्यक्ष एडवोकेट बनवारीलाल कुड़ी ने कलेक्टर, मुख्यमंत्री, कार्मिक विभाग तथा चेयरमैन रेवन्यू बोर्ड अजमेर को पत्र लिखा है। पत्र के जरिये लिखा है कि उपखंड मुख्यालय पर एसीएम फास्ट ट्रेक कोर्ट करीब सात वर्ष पहले खोला गया था। लंबे अर्से तक अधिकारी के रूप में एसीएम की नियुक्ति नहीं होने से यह पद खाली था। मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम के समय मांग उठाए जाने पर यहां एसीएम फास्ट ट्रेक के रूप में मिनाक्षी मीणा को नियुक्ति दे दी गई। परंतु कलेक्टर द्वारा एक आदेश जारी कर एसीएम अधिकारी को सिर्फ दो दिन श्रीमाधोपुर में कैम्प के रूप में तथा शेष तीन दिन सीकर में कार्य करने के आदेश दिए गए जो कि इस क्षेत्र की जनता के हित में नहीं है। एडवोकेट कुड़ी ने एसीएम फास्ट ट्रेक कोर्ट में स्थायी अधिकारी लगाने की मांग की है।