
खण्डेला (सीकर). सीकर में शुक्रवार सुबह-सुबह दो दर्जन स्कूली बच्चों को मौत छूकर निकल गई। इससे बच्चों के परिजनों व स्कूल प्रबंधन में हडक़म्प मच गया। मामला खण्डेला थाना इलाके में उदयपुरवाटी रोड का है।
जानकारी के अनुसार सीकर जिले के खंडेला में स्कूली छात्रों को लेकर आ रही एक बस उदयपुरवाटी रोड स्थित मूंछ मरोड ढाबा के पास एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई, जिससे उसमें सवार दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। बच्चों को आस-पास के लोगों की मदद से खंडेला के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यहां से आ रही थी बस
स्कूल बस गुमान सिंह की ढाणी रूट से स्कूली छात्रों को लेकर आ रही थी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में अभिभावक अस्पताल पहुंचे।
हादसे में ये हुए घायल
घायलों में सुमन सैनी (13) पुत्री रामेश्वर लाल सैनी ढाणी गुमान सिंह, अनिता (1) पुत्री पप्पू कुमार यादव निवासी कोटडी लुहारवास, सचिन (10) पुत्र दयाल चंद यादव निवासी कोटडी, इशिका (6) पुत्री धर्मपाल जाट ढाणी गुमान सिंह, राजेंद्र (15) पुत्र मदन लाल कुमावत ढाणी गुमान सिंह, विकास (17) पुत्र प्रभु दयाल योगी निवासी रानी गुमान सिंह, प्रियंका (8) पुत्री दयाल चंद यादव निवासी कोटडी, दिनेश यादव (11) पुत्र प्रकाश ढाणी गुमान सिंह, अनु (13) पुत्री प्रकाश ढाणी गुमान सिंह, मोनिका (3)पुत्री सतवीर जाट, सुशीला पुत्री प्रकाश यादव, प्रियंका पुत्री प्रहलाद जाट ढाणी गुमान सिंह, सुनीता पुत्री श्याम लाल जाट, लोकेश पुत्र(16) राधेश्याम योगी व दो अन्य शामिल है।
यहां पढ़ें सीकर किसान आंदोलन से जुड़ी खबरें
7. सरकार से वार्ता के लिए सीकर के किसान जयपुर रवाना, इन 11 पर जताया है हजारों किसानों ने भरोसा
Published on:
15 Sept 2017 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
