script

राजस्थान में यहां तेज आंधी, झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग का अगले दो दिन के लिए अलर्ट

locationसीकरPublished: May 13, 2019 06:13:45 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सीकर जिले में भीषण गर्मी के बीच दोपहर बाद मौसम पलट गया और धूलभरी आंधी के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हो गया।

मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सीकर जिले में भीषण गर्मी के बीच दोपहर बाद मौसम पलट गया और धूलभरी आंधी के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हो गया।

राजस्थान में यहां तेज आंधी, झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, मौसम विभाग का अगले दो दिन के लिए अलर्ट

सीकर।
मौसम विभाग IMD alert के अलर्ट के बाद सीकर जिले में भीषण गर्मी के बीच दोपहर बाद मौसम पलट गया Wheather Change और धूलभरी आंधी के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हो गया। कई स्थानों पर चले के आकार के ओले भी गिरे है। जानकारी के अनुसार जिले के श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, लक्ष्मणगढ़, पाटोदा सहित आस-पास के कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे है। तेज हवा व बारिश से जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली वहीं ओलों से जनजीवन प्रभावित हुआ है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर 12 व 13 मई के लिए धूलभरी आंधी, तेज बारिश के साथ बिजली गर्जना की संभावना जताई थी। जिनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, धोलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर शामिल है।


अगले दो दिन के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी दो दिन 14 व 1 5 मई के लिए प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, भरतपुर, धोलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, भीलवाड़ा, दौसा, जयपुर, चित्तोडगढ़, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और सिरोही के लिए अलर्ट जारी किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो