24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान मौसम अपडेट: ग्रामीण इलाकों में हल्की धुंध छाने लगी, इस दिन से बढ़ने वाली है सर्दी

IMD Weather News: राजस्थान के विंड पैटर्न में बदलाव से तीन दिन से मौसम शुष्क होने लगा है। दिन और रात का तापमान बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में हल्की धुंध छाने लगी है। मध्यरात्रि बाद सर्द वातावरण के कारण सुबह- शाम लोग गर्म कपड़ाें में लिपटे नजर आ रहे है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Santosh Trivedi

Oct 26, 2023

Winter Weather

Rajasthan Weather News: राजस्थान के विंड पैटर्न में बदलाव से तीन दिन से मौसम शुष्क होने लगा है। दिन और रात का तापमान बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में हल्की धुंध छाने लगी है। मध्यरात्रि बाद सर्द वातावरण के कारण सुबह- शाम लोग गर्म कपड़ाें में लिपटे नजर आ रहे है। मौसम विभाग के अनुसार 29 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा। जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा।

सीकर में बुधवार सुबह से मौसम साफ रहा। दिन के तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें : Weather Forecast : मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, यहां होगी बारिश


अगले सप्ताह से बढ़ेगी सर्दी
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार इस सप्ताह के अंत तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर नहीं होने से कोई नया मौसम तंत्र नहीं बनने के आसार है। जिससे मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। अगले सप्ताह 2 नवंबर के बाद से मौसम में बदलाव आने से सर्दी बढ़ने के आसार है।
यह भी पढ़ें : Weather News: नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस जिले में 2 दिन होगी बारिश

माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंचा
पहाड़ी पर्यटन स्थल माउंट आबू में बार-बार बदलते मौसम के चलते बुधवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने से तापमापी का 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने से सर्दी रंग दिखाने लगी है। जिसके चलते सवेरे लोगों को हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।

अधिकतम तापमान में भी 0.5 डिग्री सेल्सियस गिरने से तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस पर रहा। सवेरे वादियों में हल्का कोहरा छाया रहा जो दिन चढ़ने के बाद धीरे-धीरे छंट गया। सवेरे-शाम वातावरण में घुली गुलाबी सर्दी की के बीच पर्यटकों ने सड़क़ों, बाजारों में चहलकदमी कर प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते हुए मौसम का लुफ्त उठाया। सैलानियों ने दर्शनीयस्थलों का अवलोकन करते हुए पर्यटन यात्रा को यादगार बनाया।