31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: दिवाली से पहले पलटेगा मौसम, राजस्थान के इस जिले में हुई बूंदाबांदी, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

Weather Forecast: नवम्बर महीने की शुरूआत होते ही सर्दी शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल जिले का तापमान सामान्य से अधिक रहा है। वर्तमान में अलवर जिले का तापमान जुलाई-अगस्त के समान दर्ज हो रहा है। जिले के दिन और रात के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Nov 04, 2023

photo_6208380651367937723_x.jpg

Rajasthan Weather News: नवम्बर महीने की शुरूआत होते ही सर्दी शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल जिले का तापमान सामान्य से अधिक रहा है। वर्तमान में अलवर जिले का तापमान जुलाई-अगस्त के समान दर्ज हो रहा है। जिले के दिन और रात के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। दिन का तापमान जहां 34 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है वहीं रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी अंतर 17 डिग्री सेल्सियस का दर्ज किया गया है। वहीं वर्ष 2022 नवम्बर माह का तापमान 25 से 29 डिग्री रहा और नवम्बर 2023 में जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।

रात को बढ़ने लगी ठंडक
नवम्बर माह का प्रथम सप्ताह चल रहा है। लेकिन दिन के तापमान में वृद्धि के कारण गर्माहट महसूस हो रही है। कूलर और पंखे कुछ जगहों पर चल रहे हैं। पंखे हर जगह चल रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सात दिनों में भी तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं नवम्बर माह में रात को ठंडक बढ़ने लगी है।
यह भी पढ़ें : Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट, अब बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 7 दिन ऐसा रहेगा मौसम


9-10 नवंबर से पलटेगा मौसम का मिजाज
मौसम केंद्र जयपुर की सूचना के अनुसार आगामी 9-10 नवंबर को प्रदेश के उत्तरी इलाकों में स्थानीय मौसम तंत्र सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में विंड पैटर्न में संभावित बदलाव होने पर प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट होने और सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Weather News: राजस्थान में दीपावली तक कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

यहां हुई हल्की बूंदाबांदी
श्रीगंगानगर में दिनभर हल्की धुंध छाई रहती है। इसका असर सुबह सुबह ज्यादा होता है। शुक्रवार को अलसुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बारिश की आशंका देखते हुई नई धान मंडी में खुले में रखी कपास की ढेरियों को तिरपाल से ढंका भी गया।