
Weather forecast : शेखावाटी सहित प्रदेश में एक बार फिर मौसम पलटेगा। पिछले दो-तीन दिन से शुष्क रहने से बढ़े तापमान पर फिर से ब्रेक लग जाएगा। मौसम केन्द्र के अनुसार 26-27 अप्रैल को राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तेज हवाओं संग बूंदाबांदी होगी। जिससे तापमान में फिर से गिरावट आएगी। सीकर में मंगलवार को सुबह से मौसम साफ रहा।
तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान करीब दो डिग्री बढ़ गया। जिससे दिन में खासी गर्मी रही। शाम को नम हवाएं चलने के कारण गर्मी से राहत मिली। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान डिग्री 15 दर्ज किया गया। सीकर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री रहा।
आज ऐसे रहेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा अनुसार 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों उदयपुर कोटा व आसपास स्थित जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। हल्की बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का Alert, कल से यहां आएगी आंधी और Rain
कल यूं बदलेगा
27-28 अप्रैल को आंधी और बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं धूल भरी आंधी 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं व हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। 28 अप्रैल से राज्य के कई भागों में तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
Published on:
26 Apr 2023 08:21 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
