
राजस्थान में हादसा: शटडाउन के बाद भी दौड़ता रहा करंट, एक ने तड़प-तड़प के तोड़ा दम, 3 घायल
सीकर।
Young man died Due to Shocked by Electric Current : राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां सिमारला जागीर गांव में शटडाउन के बाद भी लाइन में करंट दौड़ गया। इससे एक युवक की मौके ( Young Man Died ) पर मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। यह युवक खराब ट्रांसफार्मर को ठीक करने में जुटे थे। आरोप है कि लाइन चालू करने की वजह से अचानक 11 केवी लाइन में करंट आ गया। इधर, निगम एसई ने मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर शट डाउन के बाद भी लाइन में करंट कैसे दौड़ गया। विद्युत निगम में लापरवाही के कारण एक जनें की जिदंगी लील ली।
सिमारला जागीर निवासी लालचंद पुत्र रामलाल शर्मा, रामचंद्र पुत्र मदनलाल, अर्जुन लाल पुत्र हरफूल अपने खराब ट्रांसफार्मर को लाइनमैन भगवान सहाय कुमावत से ठीक करवा रहे थे और तीनों युवक सीढ़ी पकड़ कर खड़े थे। इसी दौरान 11 केवी लाइन में अचानक करंट आ गया जिससे चारों युवक घायल हो गए। घायलों को रींगस कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने लालचंद को मृत घोषित कर दिया। तीनों युवक एक ही परिवार के हैं।
मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन
मामले में ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजे देने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। सूचना पर पहुंचे श्रीमाधोपुर तहसीलदार, श्रीमाधोपुर पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ,रींगस थानाधिकारी व विद्युत विभाग के अधिकारी परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए समझाइश का प्रयास कर रहे हैं।
शटडाउन लेकर कर रहा था काम
परिजनों ने बताया कि लाइनमैन भगवान सहाय कुमावत शटडाउन लेकर काम कर रहा था। इस दौरान किसी ने लाइन चालू कर दी। अचानक करंट आने से चारों जने करंट की चपेट में आ गए। हादसे के बाद लालचंद के घर में कोहराम मच गया। लालचंद का परिवार बीपीएल श्रेणी में है तथा वह रींगस के निजी कॉलेज में बीए का छात्र था।
& हादसे की जानकारी मिली है। जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति तय हो सकेगी। दोषी मिलने पर संबंधित कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। -नरेन्द्र गढवाल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम
Updated on:
21 Dec 2019 02:09 pm
Published on:
21 Dec 2019 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
