1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sikar: थाने से 150 मीटर दूर दिनदहाड़े युवक का अपहरण, जमकर मारपीट के बाद गाड़ी में डालकर ले गए; CCTV में कैद हुई वारदात

Sikar Crime News: कोतवाली थाना सीकर से महज 150 मीटर की दूरी से एक युवक साकिब के साथ मारपीट कर दिनदहाड़े उसका अपहरण कर ले गए।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Jun 29, 2025

Sikar kidnapping case

वह जगह जहां से युवक का अपहरण किया गया। फोटो: पत्रिका

Sikar Crime News: सीकर। कोतवाली थाना सीकर से महज 150 मीटर की दूरी से एक युवक साकिब के साथ मारपीट कर दिनदहाड़े उसका अपहरण कर ले गए। अपहरणकर्ता एक काले रंग की लग्जरी कार लेकर आए थे। उन्होंने पहले युवक के साथ जमकर मारपीट की और फिर उसके बाल पकड़कर खींचकर गाड़ी में डालकर ले गए। एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा रुपयों के लेनदेन के मामले को लेकर अपहरण की बात कह रहे हैं। सारा घटनाक्रम कोतवाली रोड स्थित सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है। लोगों ने अपहरण के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं।

एक राहगीर को छोड़कर किसी भी दुकानदार, आमजन व अन्य खड़े लोगों ने पीड़ित को बचाने का प्रयास नहीं किया। जिसके चलते भयमुक्त बदमाश पीड़ित को उठा ले गए। पुलिस मुख्य आरोपियों के पिता से पूछताछ कर रही है। कोतवाली थाना के बाहर करीब 100-150 लोग एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

सीओ धोद सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित मोहमद गजन्फर अली पुत्र मोहमद युसूफ निवासी मोहल्ला सुल्तानशाह वार्ड नंबर 39 ने मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसके साथी शाकिब, तौसिफ, फिरोज, हनीफ काम करके पुरानी कोतवाली रोड से घर जा रहे थे। मोहमद गजन्फर अली निर्माण कार्य में बांस बांधने का ठेका लेता है और उसके पास ही ये लड़के मजदूरी करते हैं।

इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के पास एक काले रंग की लग्जरी कार, एक सफेद रंग की कार व तीन मोटरसाइकिलों पर करीब 20-25 आरोपी युवक आए और उनके साथ मारपीट की। चिराग शेरवानी की दुकान के सामने से शाकिब 22 वर्ष पुत्र असलम खत्री निवासी मोहल्ला सुल्तान शाह को उठाकर ले गए। अपहरण की घटना शाम करीब 6.40 बजे की है।

कपड़ा बांधे हुए एक आरोपी व उसका एक साथ पैदल ही दूसरी गली से फरार हो गए थे। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस, डीएसटी, कोबरा सहित कई पुलिस टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस नामजद आरोपियों के घरों व रिश्तदारों के यहां छापे मा रही है।

रिपोर्ट नहीं उठाने पर उठाकर ले जाने की दे रहे थे धमकियां

पीड़ित मोहमद गजन्फर अली ने आरोप लगाया है कि अपहरण करने वालों में मुय अपहरणकर्ता व साजिशकर्ता यासीन टकला निवासी खटीकान प्याऊ, फतेहपुर रोड है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि यासीन टकला के बेटे राहिल, साहिल व आदिल के अलावा उनके दोस्त आतीक पठान, जासिम पुत्र अनवर निवासी लक्ष्मणगढ़, राजाबाबू उर्फ समीर पुत्र मोहमद निवासी सीकर, अरमान पुत्र शाकिर निवासी काजी कॉलोनी सीकर आदि कई दिनों से उन्हें धमकियां दे रहे थे।

एक राहगीर ने बचाने का प्रयास भी किया

पुलिस के अनुसार घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटनाक्रम के अनुसार एक काले रंग की लग्जरी कार पहले पंजाब नेशनल बैंक के आगे जाती दिखाई दे रही है। इसके बाद बदमाश शाकिब को पीटते हुए लाते हुए और फिर वापस आ रही गाड़ी में डालकर ले जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। फुटेज में एक युवक ने पीड़ित को छुड़वाने का भी प्रयास किया लेकिन अपहरणकर्ता अधिक संया में होने के चलते वह उसे बचा नहीं सका। वहीं एक स्कूटी सवार ने अपना बच्चा स्कूटी के आगे खड़ा कर रखा था, पीड़ित ने स्कूटी पकड़कर बचने का भी प्रयास किया था।


यह भी पढ़ें

तहसीलदार की कार पर हमला करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस, पुलिस ने दिलाई ये शपथ

एक साल पहले से चल रहा है विवाद

पीड़ित ने बताया कि करीब 12 महीने पहले उनके लड़के फतेहपुर रोड पर स्थित होटल पर खाना खाने के लिए गए थे। वहां पर पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया था। यासीन टकला के लड़के राहिल, शाहिल, आदिल, अरमान, आतीक पठान, राजाबाबू ने उनके साथ मारपीट कर ली। दो महीने बाद उन्होंने राजीनामा करने के बहाने से बुलाया और धोखे से उनके साथ मारपीट की थी।

एक महीने पहले चूरू बारात गई थी। वापस आते समय आरोपियों ने चार-पांच कैंपर, लग्जरी कारों से करीब 50-60 लोग आए और उन्होंने बारात पर हमला कर दिया था। इसमें हसन के चोटें आई थी जो तीन दिन हॉस्पिटल में रहा था। लक्ष्मणगढ़ थाना में मामला दर्ज करवा रखा है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

मारपीट करने वाले ये ही लड़के थे। कैमरे में आरोपी साफ दिखाई दे रहे हैं। अपह्त लड़के शाकिब के पिता असलम खत्री बीमार रहते हैं। शाकिब छह भाई- बहनों में तीसरे नंबर पर है। शाकिब से छोटा भाई भी मजदूरी करता है। ऐसे में दोनों भाई ही परिवार का खर्चा उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां 2.5KM का सफर तय करना बना चुनौती, ग्रामीणों ने दी पंचायत चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी