
Bank branches not started even after approval of Ministry of Finance
सिंगरौली. चितरंगी के बगदरा सहित आस-पास के 64 से अधिक ग्राम पंचायतों के रहवासियों को बैंक की सुविधा के लिए 60 से 80 किलोमीटर दूर तहसील मुख्यालय तक दौड़ लगानी पड़ रही है। यह हाल तब है, जबकि बगदरा सहित कुल 8 गांवों में बैंक की शाखा खोलने के लिए वित्त मंत्रालय की ओर से स्वीकृति मिल चुकी है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह की मांग पर वित्त मंत्रालय से यहां लीड बैंक (यूनियन बैंक) को निर्देशित किया गया है कि बगदरा के अलावा खम्हारडीह, खम्हरिया, गोपला व बिछी, तमई, बड़रम व खैड़ार में बैंक की शाखाएं संचालित की जाएं। यह आदेश जारी हुए 4 महीना व्यतीत होने को है, लेकिन अभी तक एक भी गांव में बैंक की शाखा संचालित नहीं हो सकी है। जबकि बगदरों में प्राथमिकता के तौर पर जल्द से जल्द शाखा संचालित किया जाना था। नतीजा वित्त मंत्रालय की स्वीकृति के बाद भी ग्रामीणों को चितरंगी में स्थित बैंकों तक दौड़ लगानी पड़ रही है।
मिलेगी 64 गांवों को सुविधा
पंचायत उपाध्यक्ष के मुताबिक इन आठ गांवों में बैंक की शाखा खुलने से आस-पास के कुल 64 से अधिक गांवों को राहत मिलेगी। उन्हें बैंक की सुविधा के लिए चितरंगी नहीं जाना पड़ेगा। बता दें कि बगदरा सहित अन्य गांवों से चितरंगी की दूरी 80 से 60 किलोमीटर तक पड़ती है। बैंक की सुविधा लेने के लिए ग्रामीणों को समय और परिवहन में पैसा दोनों बर्बाद करना पड़ता है।
प्राथमिकता में शामिल है बगदरा
बैंक शाखा संचालित किए जाने के बावत की जा रही तैयारी में बगदरा को प्राथमिकता में रखा गया है। लीड बैंक प्रबंधक के मुताबिक सबसे पहले बगदरा में यूनियन बैंक की शाखा संचालित किया जाना है। इसके लिए दो महीने का वक्त लिया गया था, लेकिन अभी तक ग्रामीणों को बैंक की सुविधा नहीं मिल सकी है। बैंक की शाखा का संचालन कब तक शुरू हो सकेगा। अभी इस संबंध में भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
प्रक्रिया धीमी है
बगदरा में सबसे पहले बैंक की शाखा शुरू होनी है। इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बैंक अधिकारियों से बात की गई है, लेकिन प्रक्रिया धीमी है। अब तक केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था हो पाई है। इससे ग्रामीणों की समस्या बरकरार है।
अर्चना सिंह, उपाध्यक्ष जिला पंचायत सिंगरौली
Published on:
20 Feb 2023 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
