5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के सिंगरौली में बवाल, ग्रामीणों ने अडानी ग्रुप की बसों में लगाई आग

BREAKING: शुरुआती जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को लेकर लौट रही थींं बसें, तभी हादसे से गुस्साए लोगों ने लगाई आग...।

2 min read
Google source verification
SINGRAULI

BREAKING: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां ग्रामीणों ने अडानी ग्रुप की कुछ बसों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी है। खबर है कि जिन बसों में आग लगाई गई है वो कर्मचारियों को लेकर वापस लौट रही थीं, राहत की बात ये है कि वक्त रहते बसों में सवार कर्मचारी नीचे उतर गए जिससे उनकी जान बच गई। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव का माहौल है और सिंगरौली जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी और थानों का पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंच चुका है।

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि अडानी ग्रुप में कोयले के परिवहन में लगे एक हाइवा ने माड़ा थाना इलाके की बंधौरा चौकी अंतर्गत अमिलिया घाट पर बाइक सवार दो ग्रामीणों को टक्कर मार दी थी जिससे दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने देर शाम गाड़ाखाड़ बाजार में अडानी कंपनी की पांच शिफ्ट बसों के साथ ही दो हाइवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे वाहन जलकर खाक हो गए।

यह भी पढ़ें- एमपी में नायब तहसीलदार को डिमोट कर बनाया पटवारी, महकमे में हड़कंप

राहत की बात ये है कि बसों में सवार कंपनी के कर्मचारी बाल- बाल बच गए हैं। आगजनी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों के पास पहुंची तो तत्काल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर एसपी व जिला पंचायत सीइओ सहित एएसपी और एसडीएम के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। मौके की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। भीड़ को काबू में करने पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।


यह भी पढ़ें- 'गर्लफ्रेंड' ने बुलाया तो 216 किमी. का सफर कर पहुंचा युवक फिर हुआ ये…