
Eight Kabbis loaded goods on truck, gangster absconding
सिंगरौली. कबाडिय़ों के ठिकाने पर छापेमारी करते हुये मोरवा पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक कबाडिय़ों को गिरफ्तार कर कब्जे से लाखों रुपए का अवैध कबाड़ जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से कबाडिय़ों में हड़कंप मच गया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। जानकारी के मुताबिक मोरवा पुलिस ने रविवार की रात कबाड़ कारोबारी दीपक जैन के ठिकाने पर छापेमारी कर महावीर इंटरप्राइजेज कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमडी 996 7 में अवैध कबाड़ लोड करते ट्रक चालक संतोष पटेल सहित कबाड़ के कारोबार में संलिप्त कमलेश यादव, कमल सिंह गोड़, संत कुमार खैरवार, राजू सिंह गोड़, अमर शाह, राजकुमार महारत, विश्वनाथ खैरवार को पकड़ा है।
मोरवा पुलिस की कार्रवाई
पुलिस की भनक लगते ही कबाड़ गिरोह का मुख्य सरगना दीपक जैन अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है। ठिकाने से पुलिस ने कुल 18 टन कबाड़ जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 6 0 हजार बताई गई है। पुलिस का मानना है कि यह कबाड़ एनसीएल की खदानें एवं ओबी कंपनी से चोरी किया गया होगा, जिसकी पूछताछ पुलिस कर रही है ताकि खुलासा हो सके।
मुख्य सरगना की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी दीपक जैन के पकड़े जाने के बाद पूरी सच्चाई सामने आ जायेगी। कबाड़ कहां से एकत्रित किया गया था और कहां बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 411, 414, 34 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं सरगना दीपक जैन की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने दिखाई गंभीरता
मोरवा पुलिस ने कबाड़ दुकान पर छापेमारी कर लाखों के अवैध कबाड़ के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार की रात मोरवा थाना क्षेत्र के वार्ड 10 मेढ़ौली में संचालित कबाड़ दुकान पर मोरवा पुलिस बल ने छापेमार कारवाई कर ट्रक में कबाड़ लोड करते लोगों को गिरफ्तार करते हुये ट्रक में लदा लाखों का कबाड़ भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस की इस कारवाई से कबाड़ कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
Published on:
08 Oct 2018 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसिंगरौली
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
